Live
Search
Home > बिज़नेस > नए साल से पहले सोने-चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 25 दिसंबर को भाव में जबरदस्त उछाल

नए साल से पहले सोने-चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 25 दिसंबर को भाव में जबरदस्त उछाल

Gold Silver Price Today: नए साल से पहले सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. 25 दिसंबर को सोना रिकॉर्ड के करीब पहुंचा, चांदी भी महंगी हुई.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 25, 2025 10:40:09 IST

Gold Silver Price Today: साल 2025 में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अब जबकि साल खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, नए साल से पहले ही सोना एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.

आज यानी 25 दिसंबर 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई है. ताजा भाव के मुताबिक, सोना ₹1,38,930 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 23 दिसंबर को इसका भाव ₹1,38,550 प्रति 10 ग्राम था.

चांदी में भी जोरदार उछाल

अगर चांदी के भाव की बात करें, तो इसमें भी आज तेज़ी देखने को मिली है. एक किलो चांदी की कीमत में करीब ₹10,000 का उछाल आया है. ताजा रेट के अनुसार, चांदी ₹2,34,000 प्रति किलो पर बिक रही है.

24 कैरेट, 22 कैरेट और 18k सोने का भाव

आज 24k सोने का भाव 1,39,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 22k सोने का भाव 1,27,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है ,18k सोने का भाव 1,04,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 13,940 रुपये प्रति ग्राम है, 22 कैरेट सोने का दाम 12,780 रुपये प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोने का दाम 10,459 रुपये प्रति ग्राम है.

आज चांदी का भाव कितना है?

आज दिल्ली में चांदी का भाव 234 रुपये प्रति ग्राम है और एक किलो चांदी का दाम 2,34,000 रुपये है. दिल्ली में चांदी का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में किया जाता है.

निवेश का मौका और सावधानी?

विशेषज्ञों के मुताबिक, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सोना अब भी एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है, खासकर मौजूदा वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच. हालांकि, मौजूदा समय में सोने के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं, ऐसे में अल्पकालिक निवेशकों को उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए. बाजार जानकारों की सलाह है कि एकमुश्त निवेश के बजाय चरणबद्ध (SIP या किस्तों में) निवेश रणनीति अपनाना जोखिम को कम कर सकता है.

MORE NEWS