Live
Search
Home > बिज़नेस > सोना-चांदी के भाव में भारी उतार-चढ़ाव, नए साल से पहले गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड

सोना-चांदी के भाव में भारी उतार-चढ़ाव, नए साल से पहले गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड

Gold Silver Price: नए साल से पहले सोना-चांदी की कीमतों में तेज हलचल. जानें आज का गोल्ड-सिल्वर रेट, बढ़ोतरी की वजहें और निवेशकों के लिए आगे की रणनीति.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 26, 2025 09:56:48 IST

Gold Silver Price: नए साल से पहले घरेलू सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर इंडेक्स में हलचल और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं. इसका असर यह है कि सोने के दाम लगातार रिकॉर्ड स्तरों के करीब बने हुए हैं, जबकि चांदी में भी तेज चाल देखने को मिल रही है.

सोने के ताजा भाव

आज के कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. प्रमुख शहरों में सोना मजबूत मांग के चलते महंगा हुआ है. बाजार जानकारों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और घरेलू ज्वेलरी डिमांड इसकी बड़ी वजह है.

24 कैरेट, 22 कैरेट और 18k सोने का भाव

आज 24k सोने का भाव 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 22k सोने का भाव 1,27,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है ,18k सोने का भाव 1,04,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 13,941 रुपये प्रति ग्राम है, 22 कैरेट सोने का दाम 12,781 रुपये प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोने का दाम 10,460 रुपये प्रति ग्राम है.

चांदी भी दिखा रही मजबूती

चांदी के भाव भी आज मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. इंडस्ट्रियल डिमांड और निवेशकों की खरीदारी के कारण एक किलो चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला है. आने वाले दिनों में चांदी में भी उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना जताई जा रही है.

आज चांदी का भाव कितना है?

आज दिल्ली में चांदी का भाव 240 रुपये प्रति ग्राम है और एक किलो चांदी का दाम 2,40,000 रुपये है. दिल्ली में चांदी का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में किया जाता है.

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

  • वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता
  • ब्याज दरों को लेकर असमंजस
  • डॉलर में कमजोरी
  • सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग
  • ये सभी फैक्टर सोना-चांदी की कीमतों को सपोर्ट कर रहे हैं.

निवेशकों के लिए क्या रणनीति सही?

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सोना अभी भी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जा रहा है. हालांकि, मौजूदा ऊंचे स्तरों पर शॉर्ट-टर्म में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. ऐसे में एक्सपर्ट्स चरणबद्ध निवेश (SIP या स्टैगर्ड बाइंग) की सलाह दे रहे हैं, ताकि जोखिम को कम किया जा सके.

MORE NEWS