Gold-Silver Rate Today: शादी का सीजन चल रहा है और कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. ऐसे में सोने चांदी की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. आज सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बीते दिन सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 1,34,180 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गई. वहीं बीते दिन चांदी की कीमत 2,04,000 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. हालांकि सुबह मार्केट खुलने के बाद चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली लेकिन बाद में गिरावट दर्ज की गई.
बता दें कि गुड रिटर्न्स के अनुसार, आज सुबह 10.05 बजे कीमतों में 270 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 1,33,910 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी में 6000 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद चांदी की कीमत 1,98,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
आज सोने की कीमत
- बीते दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 1,34,180 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. आज सोने की कीमत 270 रुपए की गिरावट के बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 1,33,910 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई.
- 22 कैरेट सोने की कीमत बीते दिन 1,23,000 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. हालांकि आज 250 रुपए की गिरावट के बाद चांदी की कीमत 1,22,750 रुपए पहुंच गई है.
- 18 कैरेट सोने की कीमत बीते दिन 1,00,640 रुपए दर्ज की गई थी, जो आज सुबह 210 रुपए की गिरावट के बाद 1,00,430 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई.
6000 रुपए गिरी चांदी की कीमत
जानकारी के अनुसार, चांदी की कीमत लगातार 4 दिनों से बढ़ रही थी. बीते दिन चांदी की कीमत 2,04,000 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज की गई थी. हालांकि आज शुक्रवार को चांदी की कीमत में 6000 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद चांदी की की कीमत 1,98,000 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है.