Gold Silver Rate on 05 january: सोना-चांदी के भाव में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलने लगी है. एक्सपर्ट के मुताबिक यह आशंका पहले से ही लगाई जा रही थी कि अमेरिका और वेनेजुएला तनाव के कारण ऐसा हो सकता है. पहले के मुकाबले आज सोने की कीमत ज्यादा है. आइए जानते हैं, आज सोने-चांदी का ताजा भाव क्या है.
आज 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18k सोने का भाव
आज 24k सोने का भाव 1,37,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 22k सोने का भाव 1,26,100रुपये प्रति 10 ग्राम है ,18k सोने का भाव 1,03,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 13,755 रुपये प्रति ग्राम है, 22 कैरेट सोने का दाम 12,610 रुपये प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोने का दाम 10,320 रुपये प्रति ग्राम है.
आज चांदी का भाव कितना है?
आज दिल्ली में चांदी का भाव 247 रुपये प्रति ग्राम है और एक किलो चांदी का दाम 2,47,000 रुपये है. दिल्ली में चांदी का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में किया जाता है.
विशेषज्ञों कि राय
आज चांदी की कीमत 247 रुपये प्रति ग्राम और 2,47,000 रुपये रुपये प्रति किलो है, जिसमें 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है. अब तक चांदी 1 जनवरी से 5 जनवरी में चांदी के दाम 2,38,000 रुपये से बढ़कर 2,40,900 रुपये तक पहुंच गई है जनवरी में चांदी 1.22% मजबूत हुई है.