Gold Silver Price Today 2 Jan: नए साल का आज दूसरा दिन है और सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. 2025 में सोना-चांदी की कीमतों में खूब बढ़ोतरी हुई है. सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया तो वहीं चांदी की चमक में भी तेजी आई. लेकिन आज साल का दूसरेा दिन है और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. वहीं सोने के दामों में भी थोड़ी बढ़त देखी गई है.
आज 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18k सोने का भाव
आज 24k सोने का भाव 1,35,220 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 22k सोने का भाव 1,23,960रुपये प्रति 10 ग्राम है ,18k सोने का भाव 1,01,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 13,522 रुपये प्रति ग्राम है, 22 कैरेट सोने का दाम 12,396 रुपये प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोने का दाम 10,145 रुपये प्रति ग्राम है.
आज चांदी का भाव कितना है?
आज दिल्ली में चांदी का भाव 237.90 रुपये प्रति ग्राम है और एक किलो चांदी का दाम 2,37,900 रुपये है. दिल्ली में चांदी का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में किया जाता है.
2025 में सोना से ज्यादा चांदी के दाम बढें
2025 में सोने का दामों में 57,033 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. यानी इसके दाम में 2024 के मुकाबले 2025 में 75 प्रतिशत कीमतों में वृद्धी दर्ज की गई है. साल 2024 के आखिरी दिन तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपये थी.
वहीं, अगर चांदी की बात करें तो 2025 में चांदी के दामों में 1,44,403 रुपए की बढ़ोकपी हुई है. यानी चांदी में 167 प्रतिशत की वृद्धी दर्ज की गई है. साल 2024 के आखिरी दिन तक एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो 2025 के आखिरी दिन तक 2,30,420 रुपए प्रति किलो हो गई.