Live
Search
Home > बिज़नेस > ट्रेन के किस डिब्बे में कौन-सी सीट है खाली? ये पता करना हुआ बहुत आसान, जानिए कैसे?

ट्रेन के किस डिब्बे में कौन-सी सीट है खाली? ये पता करना हुआ बहुत आसान, जानिए कैसे?

IRCTC seat availability: इंडियन रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सुविधा प्रदान की है. अब यह मालूम करना बेहद आसान हो गया है कि ट्रेन के किस कोच में कौन सी सीट खाली है. आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर Charts/Vacancy विकल्प से तुरंत इसकी जानकारी ले सकते हैं.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: 2025-09-16 15:52:25

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक ऐसी सेवा शुरू की है, जिसकी मदद से अब आपको यह जानने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा कि ट्रेन के किस कोच में कितनी सीटें खाली हैं. पहले इसके लिए अलग से पूछताछ करनी पड़ती थी, लेकिन अब यह जानकारी IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ही कुछ आसान चरणों में उपलब्ध है. त्योहारों के मौसम में, जब ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो रहा है, तो यह सुविधा यात्रियों के लिए किसी राहत से कम नहीं है.

बाढ़ पीड़ितों के लिए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक महीने का वेतन, सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों से भी की सहयोग की अपील

ट्रेन के डिब्बे में खाली सीट का पता कैसे लगाएं?

  • पहले IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप ओपन करें.
  • वहाँ चार्ट/खाली जगह का विकल्प चुनें.
  • अब ट्रेन नंबर और यात्रा की तारीख डालें.
  • इसके बाद, आपके सामने सभी सीटों का चार्ट दिखाई देगा.

चार्ट में क्या जानकारी मिलेगी?

इस चार्ट में आपको साफ पता चल जाएगा कि किस कोच में कितनी सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं, कौन सी सीटें अभी खाली हैं और हर कोच में कितनी सीटें खाली हैं.

यह सुविधा किन ट्रेनों में उपलब्ध है?

शुरुआत में यह सुविधा केवल वंदे भारत ट्रेनों तक ही सीमित थी, लेकिन अब यह लगभग सभी आरक्षित ट्रेनों में उपलब्ध है चाहे राजधानी हो, शताब्दी हो, दुरंतो हो या मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों को यह विकल्प हर जगह आसानी से दिखाई देगा.

रेलवे चार्ट कब अपडेट करता है?

रेलवे ट्रेन का पहला चार्ट प्रस्थान से लगभग 4 घंटे पहले तैयार करता है, जबकि दूसरा और आखिरी चार्ट प्रस्थान से लगभग 30 मिनट पहले प्रकाशित होता है. यानी, इन दोनों समय सीटों की उपलब्धता अपडेट रहती है और यात्रियों को आसानी से दिखाई देती है.

यात्रियों को क्या लाभ होगा?

  • यात्री पहले से तय कर सकेंगे कि उन्हें किस कोच में बैठना है.
  • इससे टिकट बुकिंग और सीट चयन आसान हो जाएगा.
  • समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी.
  • भीड़ और अनिश्चितता से बचकर यात्रा का अनुभव बेहतर होगा.

कब्र से कंकाल को निकालकर करते हैं ये ‘कांड’, इस देश की अजीब प्रथा जान कांप उठेगी रूह

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?