Live
Search
Home > बिज़नेस > IIT Hyderabad: बिना इंटरव्यू 21 साल के लड़के को मिली ₹2.5 करोड़ की जॉब

IIT Hyderabad: बिना इंटरव्यू 21 साल के लड़के को मिली ₹2.5 करोड़ की जॉब

IIT Hyderabad Highest Package: पहले एडवर्ड देश के टॉप-100 प्रोग्रामर्स की लिस्ट में भी शामिल रह चुके हैं. मिली ₹2.5 करोड़ की जॉब

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 2, 2026 14:23:21 IST

Mobile Ads 1x1

IIT Hyderabad Package: ग्लोबल मार्केट में एक तरफ कई इंप्लॉआइज को बाहर निकलने की बाते सुनने को मिली है, तो वहीं एक अच्छी और बड़ी खबर भी सामने आई है. एक 21 साल के छात्र को ₹2.5 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है. इस शानदार पैकेज से छात्र ने अपने ही संस्थान के अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. इस 2.5 करोड़ के पैकेज ने बड़े-बड़े कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए विस्तार से छात्र और कंपनी के बारे में जानते हैं.

कहां की कंपनी है?

छात्र का नाम एडवर्ड नाथन वर्गीस है. जो कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर का छात्र है. यह ₹2.5 करोड़ का सालाना पैकेज उसे ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म Optiver ने दिया है. इस साल जुलाई से नीदरलैंड में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एडवर्ड अपने करियर की शुरुआत करेंगे. 

बिना इंटरव्यू कैसे संभव

एडवर्ड नाथन वर्गीस को ₹2.5 करोड़ का यह खास ऑफर उन्हें बिना इंटरव्यू उनकी काबिलियत को देखते हुए प्री-प्लेसमेंट ऑफर के रूप में दिया गया है. एडवर्ड ने पिछले साल इसी कंपनी में 2 महीने की इंटर्नशिप की थी. उनके काम को देखते हुए इसे फुल-टाइम जॉब में बदल दिया गया.

अब तक का टूटा रिकॉर्ड

आपको पता हो कि IIT हैदराबाद की स्थापना 2008 में हुई थी और यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है. इससे पहले बड़ा पैकेज 1 करोड़ का मिला था.

सक्सेस का राज क्या है

एडवर्ड ने इस पूरे सक्सेस का श्रेय कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग को दिया है. आपको बतादें कि एडवर्ड देश के टॉप-100 प्रोग्रामर्स की लिस्ट में शामिल रहे हैं. बीटेक से पहले उन्होंने कोडिंग और प्रोग्रामिंग पर काफी ध्यान दिया है.

MORE NEWS

Home > बिज़नेस > IIT Hyderabad: बिना इंटरव्यू 21 साल के लड़के को मिली ₹2.5 करोड़ की जॉब

IIT Hyderabad: बिना इंटरव्यू 21 साल के लड़के को मिली ₹2.5 करोड़ की जॉब

IIT Hyderabad Highest Package: पहले एडवर्ड देश के टॉप-100 प्रोग्रामर्स की लिस्ट में भी शामिल रह चुके हैं. मिली ₹2.5 करोड़ की जॉब

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 2, 2026 14:23:21 IST

Mobile Ads 1x1

IIT Hyderabad Package: ग्लोबल मार्केट में एक तरफ कई इंप्लॉआइज को बाहर निकलने की बाते सुनने को मिली है, तो वहीं एक अच्छी और बड़ी खबर भी सामने आई है. एक 21 साल के छात्र को ₹2.5 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है. इस शानदार पैकेज से छात्र ने अपने ही संस्थान के अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. इस 2.5 करोड़ के पैकेज ने बड़े-बड़े कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए विस्तार से छात्र और कंपनी के बारे में जानते हैं.

कहां की कंपनी है?

छात्र का नाम एडवर्ड नाथन वर्गीस है. जो कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर का छात्र है. यह ₹2.5 करोड़ का सालाना पैकेज उसे ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म Optiver ने दिया है. इस साल जुलाई से नीदरलैंड में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एडवर्ड अपने करियर की शुरुआत करेंगे. 

बिना इंटरव्यू कैसे संभव

एडवर्ड नाथन वर्गीस को ₹2.5 करोड़ का यह खास ऑफर उन्हें बिना इंटरव्यू उनकी काबिलियत को देखते हुए प्री-प्लेसमेंट ऑफर के रूप में दिया गया है. एडवर्ड ने पिछले साल इसी कंपनी में 2 महीने की इंटर्नशिप की थी. उनके काम को देखते हुए इसे फुल-टाइम जॉब में बदल दिया गया.

अब तक का टूटा रिकॉर्ड

आपको पता हो कि IIT हैदराबाद की स्थापना 2008 में हुई थी और यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है. इससे पहले बड़ा पैकेज 1 करोड़ का मिला था.

सक्सेस का राज क्या है

एडवर्ड ने इस पूरे सक्सेस का श्रेय कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग को दिया है. आपको बतादें कि एडवर्ड देश के टॉप-100 प्रोग्रामर्स की लिस्ट में शामिल रहे हैं. बीटेक से पहले उन्होंने कोडिंग और प्रोग्रामिंग पर काफी ध्यान दिया है.

MORE NEWS