Haryana Fancy Number: हरियाणा (Haryana) में अब तक के सबसे मंहगे रजिस्ट्रेशन नंबर की एक होड़ से लग गई है. यह नंबर ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किया गया है. अब तक इस अनोखे नंबर के लिए लोगों ने 1.16 करोड़ की बोली तक लगा दी है. हर कोई HR 88B8888 पाना चाहता है.
गाड़ी नंबर खरीदने के लिए लगी होड़
गुड़गांव अथॉरिटी के कर्मचारियों के मुताबिक, इस नंबर को 45 लोग खरीदना चाहते हैं. जिसके लिए यह लोग मंहगी से मंहगी बोलियां लगा रहे हैं. नंबर का क्रेज हरियाणा के ऑनलाइन ऑक्शन में खूब देखने को मिल रहा है. यह वीआईपी नंबर भारत का सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है.
हर हफ्ते होता है ऑक्शन
हरियाणा में हर हफ्ते VIP नंबर का ऑनलाइन ऑक्शन होता है. लोग शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक बोली लगा सकते हैं. बुधवार की शाम 5 बजे इसला रिजॉल्ट लोगों के सामने अनाउंस किया जाता है. यह ऑक्शन ऑफिशियल fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन तरीके से किया जाता है.
लगातार बढ़ रहे प्राइज
हरियाणा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अतुल कुमार ने बताया कि “बिडिंग प्रोसेस ऑटोमेटेड और ऑनलाइन मोड में शुरु किया गया. इस हफ्ते जारी किए गए सभी नंबरों में से रजिस्ट्रेशन नंबर ‘HR88B8888′ के लिए सबसे ज्यादा लोगों ने मांग की है. कुल 45 एप्लीकेशन इस नंबर के लिए आ चुके हैं. इस वीआईपी नंबर का बेस प्राइज 50,000 रुपये से शुरु की गई थी. शाम 5 बजे 1.17 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई गई है.
क्या है HR88B8888 का मतलब?
पिछले हफ्ते हरियाणा में ऑनलाइन ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर ‘HR22W2222′ करीब 37.91 लाख में बिका था. एक्सपर्ट के अनुसार, 8888 गाड़ी नंबर की डिमांड हमेशा से ज्यादा होती है. इस बार तो 8 नंबर 6 बार है. यह नंबर हरियाणा का है. लोग इसे बेहद खास और अहम मानते हैं.