India GDP Q2 Growth Data: भारतीय अर्थव्यवस्था की वित्त वर्ष 2025-26 तकी की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) तक सभी अनुमानों को पीछे छोड़ तेजी से आगे बढ़ी है.
India Q2 GDP Data:
मैन्युफैक्चरिंग, जिसमें सेकेंडरी सेक्टर भी शामिल है, 9.1 परसेंट और कंस्ट्रक्शन 7.2 परसेंट बढ़ा. टर्शियरी सेक्टर में, फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज़ 10.2 परसेंट बढ़ीं. सरकारी डेटा के मुताबिक, एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टर 3.5 परसेंट बढ़े। वहीं, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, वॉटर सप्लाई और दूसरी यूटिलिटी सर्विसेज़ सेक्टर 4.4 परसेंट बढ़े.
FY26 की दूसरी तिमाही में प्राइवेट फ़ाइनल कंज़म्प्शन एक्सपेंडिचर (PFCE) 7.9 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पिछले फ़ाइनेंशियल ईयर में इसी समय में 6.4 प्रतिशत की ग्रोथ हुई थी. मौजूदा फ़ाइनेंशियल ईयर की सितंबर तिमाही में गवर्नमेंट फ़ाइनल कंज़म्प्शन एक्सपेंडिचर (GFCE) 2.7 प्रतिशत कम हुआ, जबकि पिछले फ़ाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में 4.3 प्रतिशत की ग्रोथ हुई थी.
सरकार ने बताया कि FY26 की दूसरी तिमाही में एक्सपोर्ट 5.6 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पिछले फ़ाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में 3 प्रतिशत की ग्रोथ हुई थी. मौजूदा फ़ाइनेंशियल ईयर की जुलाई-सितंबर अवधि में इम्पोर्ट 12.8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पिछले फ़ाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में 1 प्रतिशत की ग्रोथ हुई थी.
लंदन में टावर ऑफ लंदन के पास रॉयल मिंट कोर्ट साइट पर चीनी दूतावास बनाया…
Song 'Dum Maro Dum' Was Banned: साल 1971 में रिलीज हुई देव आनन्द और जीनत…
Army Day 2026: भारत की ये टॉप 7 घातक मिसाइलें अपने दुश्मनों को घुटने टेकने…
लखनऊ (उत्तर प्रदेश), जनवरी 15: निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निशाद पार्टी) के 13वें…
रेखा और शबाना आजमी का कैफी आजमी की पार्टी में गले मिलने वाला वीडियो सोशल…
भारत ने अंडर 19 वनडे विश्व कप 2026 के पहले मैच में यूएसए की टीम…