यहां कोई बदलाव नहीं:
ऑर्डिनरी (नॉन-AC) ट्रेनों में बदलाव:
– 215 km तक: कोई बढ़ोतरी नहीं
– 216–750 km: ₹5 की बढ़ोतरी
– 751–1250 km: ₹10 की बढ़ोतरी
– 1251–1750 km: ₹15 की बढ़ोतरी
– 1751–2250 km: ₹20 की बढ़ोतरी
फर्स्ट क्लास (ऑर्डिनरी)
– 1 पैसा प्रति km की बढ़ोतरी
मेल/एक्सप्रेस (नॉन-AC) ट्रेनों में बदलाव:
– 2 पैसा प्रति km की बढ़ोतरी
AC क्लास में बदलाव:
– AC चेयर कार
– AC 3 टियर / 3E
– AC 2 टियर
– AC फर्स्ट क्लास / एग्जीक्यूटिव क्लास: 2 पैसा प्रति km की बढ़ोतरी
ये बदलाव इन ट्रेनों पर भी लागू होंगे:
कृपया इन जरूरी बातों पर ध्यान दें
– GST पहले की तरह ही लागू रहेगा.
– किराया पहले की तरह ही राउंड ऑफ किया जाएगा .
– 26 दिसंबर, 2025 के बाद TTEs द्वारा जारी किए गए टिकट नए किराए पर होंगे.
जानकारी और इंतज़ाम
– PRS, UTS और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम में ज़रूरी बदलाव किए जाएंगे.
– रेलवे कर्मचारियों को पहले से निर्देश दिए जाएंगे.