Live
Search
Home > बिज़नेस > रेलवे का बड़ा फैसला, अब तत्काल वाला नियम रिजर्वेशन टिकट पर भी, जानें कब से होगा लागू?

रेलवे का बड़ा फैसला, अब तत्काल वाला नियम रिजर्वेशन टिकट पर भी, जानें कब से होगा लागू?

Train Ticket New Booking Rule: 1 अक्टूबर, 2025 से, किसी भी ट्रेन के लिए ऑनलाइन बुकिंग खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट के दौरान केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए सामान्य आरक्षण बुक कर सकेंगे. आपको बता दें कि फिलहाल ऐसा नियम केवल तत्काल बुकिंग पर ही लागू है.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 15, 2025 20:19:27 IST

Indian Railways: रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक करने के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. 1 अक्टूबर, 2025 से, किसी भी ट्रेन के लिए ऑनलाइन बुकिंग खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट के दौरान केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए सामान्य आरक्षण बुक कर सकेंगे. आपको बता दें कि फिलहाल ऐसा नियम केवल तत्काल बुकिंग पर ही लागू है. आपको बता दें कि सामान्य आरक्षण के लिए बुकिंग रोज़ाना आधी रात 12:20 बजे शुरू होती है और रात 11:45 बजे तक चलती है. सामान्य टिकटों की अग्रिम बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले शुरू होती है.

आखिर कहां मिला मायावती और अखिलेश यादव का सुर? जानें क्या है बवाल मामला?

  नया नियम कैसे काम करेगा, समझें

उदाहरण के लिए, मान लीजिए आपको नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस में 15 नवंबर का टिकट बुक करना है, तो इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग विंडो 16 सितंबर को आधी रात 12:20 बजे खुलेगी. अब 12:20 से 12:35 तक केवल वही उपयोगकर्ता इस ट्रेन में टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार वेरिफाइड होगा. यदि आपका खाता आधार सत्यापित नहीं है तो आप दोपहर 12.20 बजे से 12.35 बजे तक विंडो खुलने के बाद बुकिंग नहीं कर पाएंगे.

त्योहारों और शादियों के मौसम में जनरल टिकटों के लिए होड़ मच जाती है

आमतौर पर, दीपावली, छठ पूजा, होली जैसे बड़े त्योहारों और शादियों के मौसम में, दो महीने पहले बुकिंग विंडो खुलते ही यात्रियों की भीड़ टिकट बुक कराने के लिए उमड़ पड़ती है. यह भीड़ जनरल बुकिंग के लिए भी उतनी ही दौड़ती है जितनी तत्काल बुकिंग के लिए.

जुलाई में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यह नियम अनिवार्य किया गया था

बता दें कि भारतीय रेलवे ने इसी साल जुलाई में ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया था. इस नियम के अनुसार, IRCTC के मोबाइल ऐप और वेबसाइट से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए, उपयोगकर्ता का खाता आधार सत्यापित होना चाहिए. अगर आपका खाता आधार सत्यापित नहीं है, तो आप ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते.

आधी आबादी की भागीदारी पुरुषों से अधिक, बिहार की इस सीट को 30 साल से है महिला विधायक का इंतजार, जानिए

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?