Live
Search
Home > बिज़नेस > IRCTC टिकट बुकिंग FAQ: एक अकाउंट से कितने टिकट बुक कर सकते हैं? आधार लिंक, टिकट लिमिट और तत्काल बुकिंग FAQ एक्सप्लेनर.

IRCTC टिकट बुकिंग FAQ: एक अकाउंट से कितने टिकट बुक कर सकते हैं? आधार लिंक, टिकट लिमिट और तत्काल बुकिंग FAQ एक्सप्लेनर.

IRCTC Tatkal Booking: आप IRCTC अकाउंट से कितने टिकट बुक कर सकते हैं? आधार लिंक, टिकट लिमिट और तत्काल बुकिंग गाइडलाइंस क्या है. जानें IRCTC के नए नियम

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 19, 2026 11:35:54 IST

Mobile Ads 1x1

IRCTC Tatkal Booking: यदि आप भी आए दिन ट्रेन की यात्रा करते रहते हैं और आप इसके नियमों के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. IRCTC से टिकट बुक करने वालों के लिए, उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है, कि आप एक अकाउंट से कितने टिकट बुक कर सकते हैं, आधार कार्ड की वेरिफेकेशन क्यों आवश्यक है और सबसे जरूरी तत्काल बुकिंग के नए नियम क्या है. इस आर्टिकल में हम भारतीय रेलवे के टिकट बुंकिंग से जुड़ी आवश्यक जानकारी के बारे में FAQ एक्सप्लेनर के रूप में जानेंगे.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

IRCTC अकाउंट क्या है?

भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए IRCTC पर अकाउंट होना बहुत जरूरी है. इस अकाउंट के बिना आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं. इसका ऐप डाउनलोड कर के आप आसानी से एकाउंट बना सकते हैं.

एक महीने में एक अकाउंट से कितने टिकट बुक किए जा सकते हैं?

टिकट बुक करने के लिए रेलवे की तरफ से कुछ नियम बनाएं गए हैं. यदि आपका यूजर्स अकाउंट आधार से जुड़ा हुआ है तो आप 1 महीने में 24 टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं यदि आपका अकाउंट आधार वेरिफाइट नहीं है तो आप सिर्फ 12 टिकट ही बुक कर सकते हैं. एजेंट्स भी अपने एक अकाउंट से सिर्फ 12 टिकट ही बुक कर पाते हैं.

1 दिन में 1 अकाउंट से कितने तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं?

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार 1 दिन में 1 अकाउंट से ज्यादा से ज्यादा 2 तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं.

एक PNR पर कितने टिकट बुक हो सकते हैं?

1 PNR पर ज्यादा से ज्यादा 4 टिकट बुक किए जा सकते हैं.

क्या बिना आधार के तत्काल टिकट की बुकिंग की जा सकती है? 

नहीं, बिना आधार के तत्काल टिकट की बुकिंग नहीं हो सकती है.

तत्काल टिकट के बुकिंग का सही समय क्या होता है?

तत्काल टिकट AC क्लास के लिए सुबह 10:00 बजे टिकट बुक किए जा सकते हैं. नॉनAC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे टिकट बुक किए जा सकते हैं.

MORE NEWS

 

Home > बिज़नेस > IRCTC टिकट बुकिंग FAQ: एक अकाउंट से कितने टिकट बुक कर सकते हैं? आधार लिंक, टिकट लिमिट और तत्काल बुकिंग FAQ एक्सप्लेनर.

Archives

More News