Live
Search
Home > बिज़नेस > Human Washing Machine: जापान ने बनाई इंसानों की वॉशिंग मशीन! अब मिनटों में बनेंगे फ्रेश

Human Washing Machine: जापान ने बनाई इंसानों की वॉशिंग मशीन! अब मिनटों में बनेंगे फ्रेश

तकनीक की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन इस बार जापान ने ऐसा कमाल कर दिया है जिस पर यकीन करना भी मुश्किल है. जापान की एक कंपनी ने इंसानों के लिए वॉशिंग मशीन बनाई है, जो अब बिकने के लिए तैयार है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: November 30, 2025 13:40:16 IST

Human Washing Machine: टेक्नोलॉजी की दुनिया हर दिन नए अजूबे दिखाती है, लेकिन इस जापानी इन्वेंशन ने सच में दुनिया को हैरान कर दिया है. अब तक आपने शायद वॉशिंग मशीन में कपड़े धुलते हुए देखे होंगे, लेकिन सोचिए अगर इंसान मशीन में लेटकर मिनटों में, बिना किसी परेशानी के अपना पूरा शरीर साफ करवा सके! यह सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यह अब जापान में एक सच्चाई है.

जापानी कंपनी साइंस ने पहली ह्यूमन वॉशिंग मशीन लॉन्च की है जो बिना हिले-डुले इंसान को साफ करती है. इंसान एक खास पॉड जैसी मशीन में लेटता है, फिर ढक्कन बंद हो जाता है. फिर मशीन पानी की धार फोम और हल्की मसाज जैसी टेक्नीक का इस्तेमाल करके अपने आप पूरे शरीर को साफ करती है. यह हल्का म्यूजिक भी बजाती है, जिससे पूरा एक्सपीरियंस स्पा ट्रीटमेंट जैसा लगता है.

एक्सपो में एक शानदार डिस्प्ले

इस डिवाइस का एक प्रोटोटाइप इस साल ओसाका में हुए वर्ल्ड एक्सपो में दिखाया गया. जहाँ इसे देखने के लिए बहुत भीड़ उमड़ी. छह महीने तक चले इस एक्सपो में 27 मिलियन से ज़्यादा लोग आए, और ह्यूमन वॉशर ऑफ़ द फ्यूचर सबसे आकर्षक इनोवेशन में से एक रहा. दिलचस्प बात यह है कि यह मशीन 1970 के ओसाका एक्सपो में दिखाए गए एक पुराने मॉडल का मॉडर्न रूप है, जिससे कंपनी के प्रेसिडेंट बचपन में इंस्पायर हुए थे.

शरीर और आत्मा की सफाई

कंपनी के स्पोक्सपर्सन सचिको माएकुरा के मुताबिक यह मशीन न सिर्फ शरीर बल्कि आत्मा की भी सफाई करती है. असल में यह मशीन यूज़र के दिल की धड़कन और दूसरे जरूरी संकेतों पर भी नजर रखती है, जो इसे सुरक्षित और मॉडर्न वेलनेस टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन उदाहरण बनाती है.

लग्ज़री होटलों के लिए एक पसंद

इस मशीन को बड़े पैमाने पर बनाने का फ़ैसला तब आया जब एक अमेरिकन रिज़ॉर्ट कंपनी ने कंपनी से इसे कमर्शियल प्रोडक्शन में लाने के बारे में बात की. पहला मॉडल ओसाका के एक होटल ने खरीदा है, जो जल्द ही अपने मेहमानों को यह अनोखा फ़ीचर देने की तैयारी कर रहा है. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ह्यूमन वॉशिंग मशीन की कीमत 60 मिलियन येन यानी लगभग 3.2 करोड़ रुपये है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?