Live
Search
Home > बिज़नेस > Russia छोड़ पहुंचा UAE, जानें कैसे 100 बच्चों का बाप बना Dubai में अरबपति

Russia छोड़ पहुंचा UAE, जानें कैसे 100 बच्चों का बाप बना Dubai में अरबपति

Pavel Durov: आज हम आपको दुनिया के ऐसे आदमी के बारे में बताने जा रहे है जो न केवल 100 बच्चों का बाप है, बल्कि दुबई के सबसे अमीर लोगों में से एक है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 3, 2025 16:23:12 IST

Pavel Durov Dubai Richest Person: दुबई (Dubai) अक्सर अपनी शानदार जीवनशैली, भव्य रियल एस्टेट और शाही परिवारों के लिए जाना जाता है. आमतौर पर इस शहर के सबसे अमीर लोग या तो शाही परिवार के सदस्य होते हैं या तेल और रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी. लेकिन हाल की रिपोर्ट्स ने एक चौंकाने वाला तथ्य उजागर किया है कि दुबई का सबसे अमीर व्यक्ति कोई रॉयल्टी नहीं, बल्कि एक टेक्नोलॉजी अरबपति हैं. वह हैं पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov), टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और CEO. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार पावेल ड्यूरोव की संपत्ति 17 अरब डॉलर से अधिक है. उनके बाद दुबई के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं हुसैन सजवानी, जो डामैक रियल एस्टेट कंपनी के मालिक हैं और उनकी संपत्ति लगभग 10 अरब डॉलर मानी जाती है.

कौन हैं पावेल ड्यूरोव ( Who is Pavel Durov)?

पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) का जन्म 1984 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था. उन्हें अक्सर रूस का मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) कहा जाता है. पावेल ने सबसे पहले रूस का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क VKontakte (VK) बनाया. हालांकि, बाद में रूस की सरकार से टकराव के चलते उन्होंने अपना हिस्सा बेचकर देश छोड़ दिया. देश छोड़ने के बाद उन्होंने टेलीग्राम ऐप लॉन्च किया, जो आज दुनियाभर में 1 अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ एक लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है. पावेल ड्यूरोव ने अपनी पहली वेबसाइट के यूज़र्स का निजी डेटा रूस सरकार को देने से इनकार किया था. इसके चलते उन पर दबाव बढ़ा और अंततः उन्होंने रूस छोड़ने का फैसला किया.

कैसे बने 100 संतानों के पिता?

रूस में टेलीग्राम को 2018 से 2021 तक बैन कर दिया गया था. इसी दौरान पावेल और उनके भाई निकोलाई ने TON ब्लॉकचेन सिस्टम के लिए 1.7 अरब डॉलर जुटाए, लेकिन अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की पाबंदी के कारण इसे बंद करना पड़ा. पावेल ने 2021 में फ्रांसीसी नागरिकता भी प्राप्त की, लेकिन वर्तमान में वह दुबई में रह रहे हैं. उनके निजी जीवन की बात करें तो उनके दो पूर्व साथी हैं, जिनसे उनके पांच बच्चे हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने स्पर्म डोनेट किया है, जिससे उनकी 100 संतानें पैदा हुई हैं.

कैसे बने अरबपति?

हालांकि टेलीग्राम अभी भी मुफ्त में उपलब्ध है, लेकिन 2022 में पावेल ने टेलीग्राम प्रीमियम फीचर शुरू किया. यह फीचर पेड यूज़र्स को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करता है. इसी नए बिजनेस मॉडल और प्लेटफॉर्म के बढ़ते मूल्यांकन ने पावेल ड्यूरोव को दुनिया के सबसे अमीर टेक्नोलॉजी उद्यमियों में शामिल कर दिया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?