होम / LPG Cylinder Price: तेल कंपनियों ने लोगों को दी खुशखबरी, सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती

LPG Cylinder Price: तेल कंपनियों ने लोगों को दी खुशखबरी, सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती

Roshan Kumar • LAST UPDATED : August 1, 2023, 11:47 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), LPG Cylinder Price, दिल्ली: तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम हर 15 दिन की तरफ आज जारी कर दिए। 19 वाले सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। दिल्ली में इसमें 100 रुपये की कटौती हुई है। वहीं, अन्य महानगरों में 93 रुपये के आसपास की कटौती की गई है. दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1680 रुपये। इससे पहले इसका दाम 1780 रुपये था। यह कीमत आज से लागू कर दिए है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने अपनी वेबसाइट पर नए रेट अपडेट कर दिए हैं।

  • दिल्ली में 100 रुपए कम
  • अन्य जगहों पर 50 की कमी
  • लखनऊ में कोई बदलाव नहीं

अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1895.50 रुपये की जगह 1802.50 रुपये का मिलेगा। इसके बाद मुंबई में 1733.50 रुपये की बजाय अब 19 किलो का गैस सिलेंडर 1640.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में 1945 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 1852.50 रुपये (92.50 रुपये की कटौती) का हो गया है। गौरतलब है कि कोलकाता और मुंबई में गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपये की कटौती हुई है।

लखनऊ में बदलाव नहीं

पटना में 2,055 रुपये की बजाय पर अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1962 रुपये का मिलेगा। चंडीगढ़ में इसकी कीमत 1792 रुपये से घटकर 1699.50 रुपये पर पहुंच गई है। हालांकि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऐसे चेक करें दाम

आप IOCL की वेबसाइट पर जाकर अपने शहर में एलपीजी के दाम देख सकते हैं। इतना ही नहीं आप महानगरों में इसकी पिछली कीमतों की सूची भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर जाकर आपको Indian Oil for You के विकल्प पर जाना होगा। इसमें खुलने वाली लिस्ट में नीचे जाकर Indian Oil for Media पर जाएं। यहां आपको पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमत वाला विकल्प दिखेगा। इसे क्लिक करें और आप यहां सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमत देख पाएंगे।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT