इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra की मई में एसयूवी सेल में बम्पर उछाल आया है। कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मई 2022 में कंपनी ने कुल 26,632 SUV बेची हैं, जोकि साल दर साल के हिसाब यसे 244 प्रतिशत ज्यादा है। Mahindra & Mahindra ने पिछले साल की समान अवधि में, कंपनी ने भारत में सिर्फ 7,748 वाहन बेचे थे।
वहीं Mahindra Auto की मंथवाइज एसयूवी बिक्री में भी 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल में कंपनी ने 22,168 यूनिट्स बेची थी। जबकि मई 2022 में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 26,904 यूनिट्स की रही है। यह पिछले साल की तुलना में 236 प्रतिशत ज्यादा है। दरअसल, पिछले साल मई में कंपनी ने 8,004 यूनिट्स बेचे थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए Mahindra & Mahindra के आटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष, Veejay ने कहा कि मई में 26,632 एसयूवी की सेल हुई है। इसमें XUV700 और Thar सहित अन्य सभी प्रोडक्ट्स का अच्छा प्रदर्शन रहा है। कंपनी के कमर्शियल वाहनों ने भी सभी क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि दर्ज की है।
आटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष ने बताया कि न केवल हम मजबूत बुकिंग देख रहे हैं, बल्कि एक मजबूत पाइपलाइन भी है। हाल ही में नई Mahindra Scorpio-N के लॉन्च करने का भी ऐलान किया गया है। उल्लेखनीय है कि Mahindra की आल-न्यू Mahindra Scorpio-N जल्द ही विश्व पटल पर दिखाई देगी। यह इसी महीने 27 जून, 2022 को भारत में होने वाली है।
Mahindra की नई Scorpio-N को 2.2-लीटर डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है जोकि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। यह 130 बीएचपी की पॉवर पैदा करने में सक्षम होगा। दावा किया गया है कि Scorpio-N 2.0-लीटर एम-स्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश की जाएगी जो 150 बीएचपी की पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
नई Mahindra Scorpio-N का डिजाइन पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग है। कंपनी ने इसमें सामने की तरफ स्लिम एलईडी ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया फ्रंट ग्रिल और नया फ्रंट बंपर दिया गया है। इसमें सिल्वर रूफ रेल, पैनारोमिक सनरूफ, नए डिजाइन के डुअल टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इसे अपने नए ब्रांड लोगो के साथ पेश किया है।
ये भी पढ़ें : मई में 10 लाख करोड़ के पार हुआ यूपीआई से लेनदेन, जानिए पिछले महीने और साल से कितना अधिक है
ये भी पढ़ें : 1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर
ये भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.