Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Maruti Share Price Drop: दो दिन में धड़ाम से गिरे मारुति के शेयर प्राइस, ब्रोकरेज ने की कटौती, उम्मीद से अलग रहा नतीजा

Maruti Share Price Drop: दो दिन में धड़ाम से गिरे मारुति के शेयर प्राइस, ब्रोकरेज ने की कटौती, उम्मीद से अलग रहा नतीजा

मारुति सुजुकी के शेयर्स की कीमत दो दिनों से लगातार गिर रही है. बताया जा रहा है कि ये तीसरी तिमाही की बढ़ोतरी की उम्मीद से काफी कम है. इसके कारण ब्रोकरेज ने अपने टार्गेट प्राइस को घटा दिया है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 29, 2026 20:16:30 IST

Mobile Ads 1x1

Maruti Share Price Drop: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने अपने शेयर्स के तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. तीसरी तिमाही के नेट प्रोफिट में 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की हई, जो मार्केट के अनुमानों से काफी पीछे है. कमजोर एक्सपोर्ट और नए लेबर कोड लागू होने के कारण इस बार शेयर बढ़त कम रही. हालांकि कंपनी ने तिमाही नेट सेल्स में रिकॉर्ड तोड़ बढ़त दर्ज की. ऐसे में ब्रोकरेज कंफ्यूज हैं और उन्होंने स्टॉक में टारगेट घटा दिया है? इस पर मोतीलाल ओसवाल और सिटी के साथ ही मॉर्गन स्टेनली और जेफरीज ने अपनी राय रखी है. 

29 जनवरी को प्राइस रेट में कितनी हुई कटौती

जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी, गुरुवार को सुबह मार्केट खुलने पर मारुति सुजुकी के शेयर में बड़ी हलचल देखने को मिली. मार्केट खुलते समय लगभग 9.37 बजे मारुति के स्टॉक्स में 2.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इस दौरान एक स्टॉक की कीमत 14,524.75 रुपए दर्ज की गई. वहीं मार्केट बंद होते-होते गिरावट 2.52 फीसदी तक पहुंच गई. इस दौरान कंपनी के एक शेयर की कीमत 14,502 रुपए दर्ज की गई.

28 जनवरी को मारुति के शेयर प्राइस में कटौती

वहीं तिमाही नतीजे आने से पहले 28 जनवरी/बुधवार को मारुति सुजुकी के शेयर 2.39 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए. उस समय कंपनी के एक शेयर की कीमत 14,876 रुपए थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि तिमाही नतीजों से पहले हुई India-EU डील के कारण शेयर बाजार में हलचल हुई और मारुति के शेयर प्राइस गिरने लगे. वहीं ब्रोकरेज इस ऑटो स्टॉक को लेकर बंटे हुए नजर आ रहे हैं.

मारुति सुजुकी पर MOSL का मत

मारुति सुजुकी की इस हालत को लेकर मोतीलाल ओसवाल (MOSL) का कहना है कि लागत के दबाव के कारण मार्जिन पर असर पड़ा. हालांकि नए वाहनों की लॉन्चिंग और एक्सपोर्ट से लॉन्ग टर्म ग्रोथ बरकरार रहेगी. मोतीलाल ओसवाल ने 18,197 के नए टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक में खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी. हालांकि ये कीमत पहले से कम है. इससे पहले 19,937 रुपए का टारगेट प्राइस था. मार्केट शेयर में रिकवरी होने पर स्टॉक की री-रेटिंग की जा सकती है.

सिटी ने बनाए रखी बाय रेटिंग

वहीं सिटी ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग बरकरार रखी है. उन्होंने टारगेट प्राइस को घटा दिया है. पहले टारगेट प्राइस 19,000 रुपए थे, जो अब कम होकर 18,200 रुपए कर दिया गया है. सिटी का कहना है कि क्वार्टर-3 के नतीजे अच्छे होने की उम्मीद थी लेकिन ये अनुमान से कम रहे. हालांकि शॉर्ट टर्म का अच्छा आउटलुक बना हुआ है. 

कमोडिटी के कारण कमाई में कटौती

मारुति सुजुकी के घटते स्टॉक रेट पर मॉर्गन स्टेनली ने टारगेट प्राइस घटाकर 17,804 रुपए कर दिया है. कमोडिटी की चुनौतियों को देखते हुए कटौती की गई. 

मारुति शेयर प्राइस डाउन पर जेफरीज का मत

जानकारी के अनुसार, जेफरीज ने होल्ड रेटिंग बरकरार रखी है. हालांकि टारगेट प्राइस को 17,500 रुपए से घटाकर 16,000 रुपए कर दिया गया है. जेफरीज का मानना है कि ग्रोथ अच्छी है लेकिन क्वार्टर 3 में जो उम्मीद थी, उस पर खरे नहीं उतरे, PV डिमांड और एक्सपोर्ट्स को लेकर जेफरीज का मत पॉजिटिव है लेकिन मार्जिन बढ़त को लेकर आशंका है.

MORE NEWS