Live
Search
Home > बिज़नेस > Motorola Razr 60 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: कौन सा फोल्डेबल फोन है बेस्ट, देखें कवर स्क्रीन, पावर और प्रीमियम फील

Motorola Razr 60 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: कौन सा फोल्डेबल फोन है बेस्ट, देखें कवर स्क्रीन, पावर और प्रीमियम फील

Motorola Razr 60 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: कौन देता है फोल्डेबल फोन का बेस्ट एक्सपीरियंस, जानें कौन सा फोल्डेबल फोन डिजाइन, यूजेबिलिटी और परफॉर्मेंस का सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन देता है.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 20, 2026 12:12:46 IST

Mobile Ads 1x1

Motorola Razr 60 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: फ्लिप या फोल्डेबल फोन की दुनिया में सैमसंग अपना सिक्का जमा चुका है, लेकिन इसी दौर में मोटोरोला ने भी कदम बढ़ाए है और फ्लिप फोन को सिधा टक्कर देने के लिए मोटोरोला ने Razr 60 Ultra को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही फोन क्लैमशेल फोल्डबल डिजाइन में आते हैं. दोनो ही फोन अपने अपने रास्ते पर बेहतर चाल में चल रहे हैं और बेहतरीन साबित हो रहे हैं. आज हम देखेंगे दोनों फोन में कौन-सा फोन बेस्ट है.

कीमत कितनी है?

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 का सीधा मुकाबला मोटोरोला रेजर से की जा रही है. मोटोरोला का Moto Razr और सैमसंग का Galaxy Z Flip 6 दोनों फोन ही फोल्डेबल डिजाइन वाला स्मार्ट फोन है. एक तरफ मोटोरोला रेजर की कीमत 1,24,999 रुपये है तो वहीं दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप की कीमत 1,09,999 रुपये है.

डिस्प्ले किसका बढ़ियां है?

मोटोरोला रेजर के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.2 इं फ्लेक्सिबल ओलेड HD+ वाली डिस्प्ले को रखी गई है. और वहीं बात करें यदि सैमसंग गैलेक्सी जेड प्लिप की तो यह 6.7 इंच की HDR10+ डायनेमिक एमोलेड FULLHD+ डिस्प्ले दिया गया है.

स्टोरेज क्या है?

मोटोरोला के रेजर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दिया गया है और 128 GB स्टोरेज है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी में Z Flip में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दिया गया है और 256 GB इंबिल्ड स्टोरेज दिया गया है.

क्विक व्यू स्क्रीन

दोनों फोन में नोटिफिकेशन वैगेरह के लिए क्विक व्यू स्क्रीन दिया गया है. मोटोरोला में यह 2.7 इंच स्क्रीन दिया गया है और सैमसंग में यह एक छोटी स्क्रीन दी गई हैं.

कैमरा कैसा है?

मोटोरोला के रेजर में 16 मेगाफिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी के जेड फ्लिप में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिया गया है और साथ में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

MORE NEWS

 

Home > बिज़नेस > Motorola Razr 60 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: कौन सा फोल्डेबल फोन है बेस्ट, देखें कवर स्क्रीन, पावर और प्रीमियम फील

Archives

More News