Live
Search
Home > बिज़नेस > New Aadhaar App: नए ऐप में बिना इंटरनेट होगा Aadhaar वेरिफिकेशन, UIDAI लेकर आ रहा ऑफलाइन सत्यापन; जानें क्या हैं इसके फायदे?

New Aadhaar App: नए ऐप में बिना इंटरनेट होगा Aadhaar वेरिफिकेशन, UIDAI लेकर आ रहा ऑफलाइन सत्यापन; जानें क्या हैं इसके फायदे?

New Aadhaar App for Offline Verification:आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक नया आधार ऐप (New Aadhaar App) लॉन्च करने जा रही है, जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पूरी तरह सुरक्षित और पेपरलेस पहचान सत्यापन की सुविधा देगा. इस ऐप के जरिए आम नागरिकों को अपनी निजी जानकारी पर पूरा नियंत्रण मिलेगा और डेटा लीक या दुरुपयोग का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा.

Written By: preeti rajput
Last Updated: 2025-11-20 15:33:01

New Aadhaar App for Offline Verification: UIDAI जल्द ही नया आधार ऐप (New Aadhaar App) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस ऐप के जरिए अब आप बिना कागजी आधार कार्ड होटल चेक-इन, रेजिडेंशियल सोसाइटी में एंट्री आदी कर सकते हैं. UIDAI के अधिकारियों ने बताया कि “नया ऐप ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन की सुविधा के साथ आने वाला है. इसमें यूजर अपनी मर्जी से सिर्फ जरुरी डिटेल की साझा कर सकते हैं. इसकी खास बात यह है कि इंटरनेट न होने की स्थिति में भी आप ऑफलाइन फेस वेरिफिकेशन के जरिए अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर सकते हैं. 

जरूरी डिटेल करें शेयर

यूआईडीएआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि “नया ऐप ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification)की सुवुधआ से लेस आएगा. इसमें यूजर अपनी मर्जी से पूरी आधार जानकारी शेयर कर सकते हैं. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण इस ऐप के जरिए डेटा लीक या दुरुपयोग का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा. 

आसानी से किया जा सकेगा इस्तेमाल 

अधिकारियों के मुताबिक, इस ऐप का इस्तेमाल आप होटल चेक-इन, रेजिडेंशियल सोसाइटी में एंट्री या कई जगहों पर बिना कागजी आधार दिखाए बिना भी ले सकते हैं. क्यूआर कोड आधारित कोड आधार कार्ड पर आने से आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी. साथ ही इससे सत्यापन प्रक्रिया और भी ज्यादा तेज हो जाएगी. 

क्या है इसके फायदे? 

  • कुछ ही जानकारी शेयर करने की सुविधा
  • पूरी तरह ऑफलाइन सत्यापन
  • सत्यापन के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं
  • एक क्लिक में बायोमेट्रिक डेटा लॉक/अनलॉक
  • एक ही ऐप में पूरे परिवारके आधार की डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर और पता बदलना सरल 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?