New Rule From 1st February: 1 फरवरी से पूरे देश में कई तरह के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. जिसका सिधा प्रभाव आम जनता की जेब पर पड़ेगा. सरकार ने ये जरूरी बदलाव बजट दिवस के साथ लागू करने का फैसला लिया है. इस बदलाव में FastTag, LPG, TAX और बैंकों से जुड़े नियम शामिल है. चलिए जानते हैं, कहां क्या बदलाव होने जा रहा है.
LPG
पहला बड़ा बदलाव गैस सिलेंडर के दामों में होने वाला है. हर साल की तरह इस बार भी 1 फरवरी से इसकी नई कीमते जारी होने वाली है. 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की उम्मीद है, जिसका असर डायरेक्ट हमारे राशन के खर्चों पर पड़ेगा.
CNG-PNG और ATF
दूसरा बड़ा बदलाव हवाई इंधन CNG-PNG और ATF के दामों में बदलाव से जुड़ा हुआ है. तेल की कंपनियां 1 फरवरी से अपनी नई दरों को जारी करती है. इससे वाहन और हवाई यात्रा के खर्चों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
सिगरेट और पान-मसाला
तीसरा बदलाव सिगरेट और पान-मसाला जैसे उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने वाला है. सरकार ने इन उत्पादों पर नए उत्पाद शुल्क और उपकर लागू किए हैं. इससे इनके दामों में ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है.
FASTag
इस साल 1 फरवरी से फास्टैग यूजर्स के लिए भी नियम बदलने जा रहा है. दरअसल, NHAI ने पहली फरवरी से कार, जीप और वैन के लिए FASTag जारी करते समय KYC वेरिफिकेशन प्रोसेस प्रक्रिया को पूरी करने की जरूरत नहीं होगी. सरकार के इस कदम से मेहनत और समय दोनों की बचत होगी.
बैंके से जुड़े नियमों में बदलाव
फरवरी महीने की शुरुआत ही बैंको के छुट्टियों से हो रही है. और अगले महिने यदि कोई बैंक से जुड़े काम हैं तो छुट्टी देखकर ही घर से निकलें. क्यों कि इसमें पांचवा बदलाव बैंको की छुट्टियों को लेकर हुआ है. इसके लिए रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर अपलोड लिस्ट को देखें.
डिस्क्लेमर: यह खबर उपलब्ध जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. इसके दिए नियमों में बदलाव हो सकता है, इसलिए अंतिम जानकारी के लिए संबंधित विभाग की आधिकारिक अधिसूचना आवश्य देखें.