होम / बिज़नेस / Nitin Gadkari ने टोल टैक्स के नियमों मे किया बड़ा बदलाव, अब सीधे आपके खाते से कटेगा अमाउंट

Nitin Gadkari ने टोल टैक्स के नियमों मे किया बड़ा बदलाव, अब सीधे आपके खाते से कटेगा अमाउंट

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 14, 2022, 9:11 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Nitin Gadkari ने टोल टैक्स के नियमों मे किया बड़ा बदलाव, अब सीधे आपके खाते से कटेगा अमाउंट

Nitin Gadkari on Toll Tax.

Nitin Gadkari on Toll Tax: हाइवे पर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अक्सर हाइवे पर सफर करने वालों को टोल टैक्स देना पड़ता है, लेकिन केंद्र सरकार जल्द ही टोल टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रही है। इस बात की जानकारी नितिन गडकरी ने दी है। बता दें टोल टैक्स से संबधित एक विधेयक लाने का प्लान बना रही है।

प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल पर दिया जाएगा जोर

आपको बता दें कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने जानकारी देते हुए बताया है कि टोल टैक्स न चुकाने पर किसी भी तरह की सजा का प्रावधान नहीं है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में टोल टैक्स वसूलने के लिए प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जाएगा।

विधेयक लाने की हो रही तैयारी

नितिन गडकरी ने आगे कहा है कि अब तक टोल नहीं देने पर सजा का प्रावधान नहीं है, लेकिन टोल के संबंध में एक विधेयक लाने की तैयारी चल रही है। अब टोल टैक्स सीधा आपके बैंक खाते से काटा जाएगा। इसके लिए कोई अलग से कार्रवाई नहीं होगी।

सीधे खाते से कटेगा पैसा

नितिन गडकरी ने बताया है कि अब टोल टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा, सीधा आपके खाते से अमाउंट कट जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा, “2019 में, हमने एक नियम बनाया कि कारें कंपनी-फिटेड नंबर प्लेट के साथ आएंगी। इस वजह से बीते चार साल में जो वाहन आए हैं, उन पर अलग-अलग नंबर प्लेट हैं। साल 2024 से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएंगे और भारत सड़कों के मामले में अमेरिका के बराबर होगा। आने वाले दिनों में टोल टैक्स वसूलने के लिए प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जाएगा।”

इस समय ये है नियम

इस बारे में नितिन गडकरी ने कहा कि अभी अगर कोई व्यक्ति टोल रोड पर 10 किलोमीटर की दूरी भी तय करता है तो उसे 75 किलोमीटर का शुल्क देना पड़ता है, लेकिन ये नई व्यवस्था में उतनी दूरी का ही शुल्क लिया जाएगा, जितनी दूरी तय की गई होगी।

NHAI के पास पैसो की नही है कमी

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) वित्तीय संकट से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई की हालत बिल्कुल ठीक है और उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दो बैंकों ने कम दर पर ऋण देने की पेशकश की।

Tags:

breaking newsbusiness news in HindiHindi NewsNHAINitin GadkariNitin Gadkari newstoll taxutility newsकेंद्र सरकारनितिन गडकरीबिजनेस न्यूज इन हिंदी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT