PAN Aadhaar Link Status: भारत सरकार की ओर से आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य किया गया है. अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो बुधवार (31 दिसंबर, 2025) को हर हाल में कर लें वरना आपको जुर्माना देना होगा. जो PAN लिंक नहीं होंगे वे 1 जनवरी, 2026 से काम करना बंद कर देंगे. इसके बाद आधार को पैन से लिंक करवाने पर आपको 1000 रुपये देने होंगे. कई लोग कुछ साल पहले ही आधार और पैन लिंक करवा चुके हैं या नहीं करवाया है. इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. क्या आपका भी पैन और आधार कार्ड से आपस में लिंक है या नहीं? यह कंफ्यूजन आपको भी है तो आप चुटकियों में यह जानकारी ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं.
कैसे करें पता?
आधार-पैन आपस में लिंक हैं या फिर नहीं? यह स्टेटस जानने के कई तरीके हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं आसान स्टेप्स, जिसके जरिये आप कुछ ही देर में पूरी जानकारी एक मिनट से भी कम समय में जान सकते हैं.
- सबसे पहले यूजर इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं.
- पोर्टल पर राइट साइड में Quick Links का सेक्शन है.
- स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना होगा. यहां View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना है.
- अगली कड़ी में पैन और आधार नंबर डालें.
- View Link Aadhaar Status के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां 3 मैसेज Your PAN is already linked, Linking request sent to UIDAI और PAN not linked नजर आएंगे. यहां यूजर को अगर पहला
- मैसेज दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आधार पैन से लिंक है.
- दूसरा Linking request sent to UIDAI दिख रहा है तो आपकी रिक्वेस्ट
- UIDAI को पहुंच गई है.
- तीसरा मैसेज आए तो आपका पैन-आधार से लिंक नहीं है. इसका मतलब आप बुधवार (31 दिसंबर, 2025) को हर हाल में अपने आधार को पैन से लिंक करवा लें.
एसएमएस से भी कर सकते हैं पता
आप घर बैठे एक एसएमएस भेजकर भी आप अपने पैन और आधार कार्ड का लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को मैसेजिंग ऐप ओपन करना होगा. अगले स्टेप में UIDPAN (12-अंकों वाला आधार) (10-अंकों वाला PAN) लिखें। इसे 567678 या फिर 56161 पर भेजना होगा. कुछ सेकेंड में आपके पास मैसेज के जरिये जवाब आ जाएगा.
देरी की तो देना होगा 1000 रुपये फाइन
अगर 1 अक्टूबर, 2024 से पहले आधार एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल करके अपना PAN कार्ड बनवाया है, तो आपको 31 दिसंबर, 2025 तक इसे आधार से लिंक करवाना होगा। जो PAN लिंक नहीं होंगे, वे 1 जनवरी, 2026 से काम करना बंद कर देंगे. इसके बाद आपको इसके लिए 1000 रुपये देने होंगे.