Live
Search
Home > बिज़नेस > PAN-Aadhaar Linking Deadline 2025: 31 दिसंबर से पहले पैन को आधार से कैसे लिंक करें, जानें पूरा स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

PAN-Aadhaar Linking Deadline 2025: 31 दिसंबर से पहले पैन को आधार से कैसे लिंक करें, जानें पूरा स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

PAN-Aadhaar Linking: पैन-आधार लिंकिंग की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025. जानें ऑनलाइन और SMS से PAN को Aadhaar से लिंक करने का आसान तरीका, नहीं तो पैन हो सकता है निष्क्रिय.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 23, 2025 14:31:33 IST

PAN-Aadhaar Linking: पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कराने की आखिरी तारीख एक बार फिर चर्चा में है. आयकर विभाग की ओर से साफ किया गया है कि 31 दिसंबर 2025 तक जिन लोगों का पैन-आधार लिंक नहीं होगा, उनका पैन निष्क्रिय माना जा सकता है. ऐसे में बैंकिंग, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), निवेश और कई वित्तीय कामों में दिक्कत आ सकती है.

सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे समय रहते अपने पैन को आधार से लिंक कर लें, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो.

पैन-आधार लिंक न होने पर क्या होगा?

  • अगर तय समय सीमा तक पैन और आधार लिंक नहीं कराया गया, तो:
  • पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है
  • ITR फाइल नहीं कर पाएंगे
  • बैंक और वित्तीय लेनदेन में रुकावट आ सकती है
  • उच्च दर से TDS कट सकता है
  • निवेश और KYC से जुड़े काम अटक सकते हैं

पैन को आधार से लिंक करने का ऑनलाइन तरीका (Step-by-Step Guide)

स्टेप 1:
इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2:
होमपेज पर “Link Aadhaar” या “Link Aadhaar Status” विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3:
अपना PAN नंबर, Aadhaar नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें

स्टेप 4:
OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें

स्टेप 5:
जानकारी सही होने पर आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा और स्क्रीन पर कन्फर्मेशन दिखेगा

SMS से भी कर सकते हैं लिंक

जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे SMS के जरिए भी पैन-आधार लिंक कर सकते हैं.
इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से तय फॉर्मेट में मैसेज भेजना होता है.

एक्सपर्ट की सलाह

टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि पैन-आधार लिंकिंग को आखिरी समय पर टालना जोखिम भरा हो सकता है. वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए समय रहते यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए.

पैन-आधार लिंकिंग अब केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जरूरी कानूनी प्रक्रिया बन चुकी है. 31 दिसंबर 2025 की डेडलाइन से पहले पैन को आधार से लिंक कर लेना ही समझदारी है, ताकि टैक्स और बैंकिंग से जुड़े सभी काम बिना रुकावट पूरे होते रहें.

MORE NEWS