Live
Search
Home > बिज़नेस > इस तारीख को आएगी PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त, किसान फटाफट करवा लें ये जरूरी काम

इस तारीख को आएगी PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त, किसान फटाफट करवा लें ये जरूरी काम

PM Kisan Yojana 21st Installment: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के लिए देशभर के किसानों का इंतजार अब खत्म हो जाएगा. सरकार ने इस किस्त की रकम कब मिलेगी इसकी घोषणा कर दी है.

Written By: shristi S
Last Updated: November 17, 2025 10:59:03 IST

PM Kisan Yojana Update: देशभर के किसानों का इंतजार अब खत्म हो चुका है, दरअसल अब पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan Yojana 21st Installment) की तारीख और वक्त दोनों समाने आ चुकी है, यह किसानों के लिए एक बहुत बड़ी राहतभरी खबर है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. यानी अब किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम आ जाएंगी, आइए विस्तार से जानें पूरी खबर.

इस तारीक को आएगी किस्त

जानकारी के मुताबिक कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ये खबर साझा कि है कि किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त 19 नंवबर 2025 को दोपहर 2 बजे ट्रांसफर हो जाएगी. किसानों के खातों में ये पैसा सीधा ट्रांसफर किया जाएगा.
इससे पहले केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के किसानों को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त दे चुकी है. बाढ़ के कारण वहाँ के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद, केंद्र सरकार ने 8.5 लाख किसानों के खातों में 170 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. यह राशि 7 अक्टूबर, 2025 को ट्रांसफर की गई.

किस्त आनें से पहले कर लें ये काम (Farmers Must do E-KYC)

पीएम किसान योजना के पात्र किसानों के लिए E-KYC अनिवार्य है. जिन किसानों ने अपना E-KYC पूरा नहीं किया है, उन्हें 21वीं किस्त प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है. ऐसे किसानों को अपने नज़दीकी लोक सेवा केंद्र जाकर अपनी E-KYC  प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए. E-KYC पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी के माध्यम से किया जाता है. इसके अतिरिक्त, किसान सीएससी पर बायोमेट्रिक्स के माध्यम से भी अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं.

अपना पंजीकरण कैसे जांचें (How to Check Registration)

1. पीएम किसान पोर्टल – Pmkisan.gov.in खोलें.

2. किसान अनुभाग में जाकर ‘स्व-पंजीकृत किसान/सीएससी किसान स्थिति’ पर क्लिक करें.

3. अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा टाइप करके इसे सत्यापित करें.

इसके बाद आपकी स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?