Live
Search
Home > बिज़नेस > PM Kisan Yojana: किसान फटाफट कर लें ये काम, वरना अटक जाएगी 22वीं किस्त की रकम!

PM Kisan Yojana: किसान फटाफट कर लें ये काम, वरना अटक जाएगी 22वीं किस्त की रकम!

PM Kisan Yojana: किसान योजना की 22वीं किस्त कब आएगी और किसानों की तरफ से ऐसी कौन- सी गलतियां हो रही है, जिसके वजह से किस्त सही समय पर नहीं आ पा रही. चलिए जानें.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 13, 2026 19:41:40 IST

PM Kisan Yojana 22nd Installment: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के बाद अब सभी किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे है, अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. ज़्यादातर किसानों की किस्तें सिर्फ़ एक या दो छोटी गलतियों की वजह से अटक सकती हैं. अगर इन गलतियों को समय पर ठीक कर लिया जाए, तो पैसा सीधे आपके अकाउंट में आ सकता है. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि योजना की 22वीं किस्त कब आएगी और किसानों की तरफ से ऐसी कौन- सी गलतियां हो रही है, जिसके वजह से किस्त सही समय पर नहीं आ पा रही. 

कब आएगी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22वीं किस्त फरवरी के पहले 15 दिनों में जारी हो सकती है. हालांकि, सरकार ने अभी तक कोई ऑफिशियल तारीख अनाउंस नहीं की है. यह स्कीम पूरी तरह से DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) पर आधारित है. इसका मतलब है कि पैसा तभी मिलेगा जब किसान का आधार, बैंक अकाउंट और रिकॉर्ड पूरी तरह से सही और अपडेटेड होंगे. जैसे ही किसी एक जगह भी कोई गड़बड़ी होती है, सिस्टम अपने आप किस्त रोक देता है.

PM किसान को लेकर किसान सबसे बड़ी गलती क्या कर रहे हैं?

PM किसान की 22वीं किस्त के 2,000 रुपये न मिलने का सबसे बड़ा कारण अधूरा e-KYC है, जो ज़्यादातर किसान कर रहे हैं. कई किसानों को लगता है कि चूंकि उन्हें पहले पैसा मिल चुका है, इसलिए उन्हें दोबारा भी मिल जाएगा. लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि e-KYC के बिना कोई किस्त नहीं दी जाएगी. यही गलती ज़्यादातर किसान कर रहे हैं. इसके अलावा, बैंक अकाउंट का आधार से लिंक न होना, बैंक KYC अपडेट न होना, किसान ID न बनना, या नाम या जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ी होने की वजह से भी 22वीं किस्त अटक सकती है.

 किसान ID नहीं है, तो क्या PM किसान की किस्त रुक सकती है?

अब, कई राज्यों में किसान ID जरूरी कर दी गई है. अगर आपने अभी तक अपनी किसान ID नहीं बनवाई है, तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है. इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज और अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी.

यदि नाम मेरे आधार से मैच नहीं करता है तो क्या करें?

ऑनलाइन तरीका

  • pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • ‘फार्मर्स कॉर्नर’ पर जाएं और ‘अपडेट सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर’ पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर डालें और अपना नाम ठीक वैसे ही सही करें जैसा आपके आधार कार्ड पर है.
ऑफलाइन तरीका

आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या कृषि विभाग के ऑफिस जाकर करेक्शन करवा सकते हैं.

किन किसानों को PM किसान का पैसा नहीं मिलेगा?

  • जिनके परिवार के सदस्य सरकारी कर्मचारी हैं.
  • जिनके परिवार के सदस्य डॉक्टर, इंजीनियर, वकील या चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.
  • जो किराए पर जमीन पर खेती करते हैं.
  • एक ही परिवार के एक से ज़्यादा सदस्यों को किस्त नहीं मिलती; पैसा सिर्फ़ एक सदस्य के खाते में जमा होता है.

MORE NEWS

मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण सेहत के लिए पावर बूस्टर सुपरफूड्स