इंडिया न्यूज, RBI News (RBI Imposed Penalty): भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर से नियमों का उल्लंघन करने पर 3 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। इन बैंकों द्वारा नियमों की अनदेखी के चलते केंद्रीय बैंक ने यह कार्रवाई की है। आरबीआई ने जिन बैंकों पर कार्रवाई की है उनमें महाराष्ट्र स्टेट को-आपरेटिव बैंक, मुंबई और नेशनल सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, बेतिया और महाराष्ट्र के को-आपरेटिव बैंक द नासिक मर्चेंट को-आपरेटिव बैंक शामिल हैं।
आपको बता दें कि आरबीआई ने यह बड़ी कार्रवाई नासिक मर्चेंट को-आपरेटिव बैंक पर धोखाधड़ी, वर्गीकरण, रिपोर्टिंग और इसकी उचित देखभाल के नियमों का पालन न करने के कारण की है। बैंक पर कुल 37.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं, आरबीआई ने नेशनल सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, बेतिया और नासिक मर्चेंट को-आपरेटिव बैंक पर अलग-अलग कारणों से कार्रवाई की है। अन्य बैंकों में जमा और ब्याज का ब्योरा देने पर नासिक व्यापारी के सहकारी बैंक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं बेतिया के सहकारी बैंक पर केवाईसी के नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई की गई है। इस बैंक पर आरबीआई की ओर से कुल 2 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया गया है।
जानना जरूरी है कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया की इस कार्रवाई का ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रिजर्व बैंक ने इन बैंकों के नियामकीय अनुपालन पर जुमार्ना लगाया है। ऐसे में ग्राहकों को दी जाने वाली सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में अगर आप इन बैंकों के ग्राहक हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़े : शुरूआती कारोबार में 5 पैसे मजबूत हुआ रुपया
ये भी पढ़े : टीसीएस के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट, जानिए वजह
ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.