Live
Search
Home > बिज़नेस > RBI Repo Rate News: रेपो रेट पर RBI ने सुना दिया अपना फैसला, जानिए होम-कार लोन सस्ता हुआ या महंगा?

RBI Repo Rate News: रेपो रेट पर RBI ने सुना दिया अपना फैसला, जानिए होम-कार लोन सस्ता हुआ या महंगा?

rbi repo rate news: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी से रेपो दर में 3 किस्तों में कुल 1 फीसदी की कटौती की है. इसके बाद होम लोन और कार लोन और सस्ता होने के आसार हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-05 10:52:21

RBI Policy: अगर आप भी कार या फ्लैट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार (NDA Govt) ने बड़ा तोहफा दिया है. RBI की ओर से रेपो रेट में .25 प्रतिशत की कटौती की गई है. इसके बाद सरकारी और प्राइवेट बैंक होम लोन और कार लोन पर ब्याज दरें घटा सकते हैं. ऐसे में कार और फ्लैट खरीदना सस्ता हो जाएगा.

2 दिन तक चली बैठक के बाद लिया गया फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के बाद शुक्रवार (5 दिसंबर, 2025) को रेपो रेट घटाने का फैसला लिया गया. इस तरह फरवरी से रेपो दर में 3 किस्तों में कुल 1 प्रतिशत की कटौती की गई है. 3 और 4 दिसंबर को चली RBI की MPC की बैठक के बाद शुक्रवार (5 दिसंबर, 2025) को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जानकारी दी कि रेपो रेट में .25 प्रतिशत की कटौती की गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद कार और होम लोन और सस्ता होगा. जल्द ही बैंक भी लोन दरें कम करने का एलान कर सकते हैं.

5.25% हुई नई रेपो रेट 

यहां पर बता दें कि 3 दिसंबर को (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक शुरू हुई थी. 3 और 4 दिसंबर को चली 2 दिवसीय इस बैठक में फैसला लेते हुए रेपो रेट में .25 प्रतिशत की कटौती की गई है. इस बार भी पिछली 2 बार की तरह रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है. रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने के बाद अब नई रेपो रेट 5.25% हो गई है. यह तत्काल प्रभाव से लागू होगी. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?