ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / आज 2 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया, जानिए आखिरी 5 दिनों में कैसा रहा कामकाज

आज 2 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया, जानिए आखिरी 5 दिनों में कैसा रहा कामकाज

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : July 20, 2022, 12:15 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

आज 2 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया, जानिए आखिरी 5 दिनों में कैसा रहा कामकाज

Rupees Strength

इंडिया न्यूज, Business News (Rupees Strength): आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी रुपया में मजबूती आई है। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की मजबूती के साथ 79.92 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 79.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। 2 दिन से रुपया में आई मजबूती से देश के आयात बिल को लेकर राहत मिली है। क्योंकि रुपया के कमजोर होने पर आयात पर निगेटिव असर पड़ता है।

जानिए आखिरी पिछले 5 दिनों रुपये स्तर

इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 79.94 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार को रुपया में डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की कमजोरी आई थी और यह 79.97 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया दिनभर के घटबढ़ के बाद आखिरी में 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि वीरवार को भी 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इस दिन रुपया में 25 पैसे की कमजोरी आई थी। इसके अलावा बुधवार को रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 79.63 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में भारी तेजी

Stock Market

गौरतलब है कि आज शेयर बाजार में भी चौतरफा तेजी आई है। सरकार ने गैसोलीन एक्सपोर्ट पर लगाई गए नेवी को खत्म कर दिया है और दूसरे इंधनों पर लगाए गए विंडफाल टैक्स में भी कटौती की है। इस खबर के बाद रिलांयस का शेयर 4 फीसदी से भी ज्यादा तेजी के साथ 2540 पर खुला जबकि बीते दिन यह 2437 पर बंद हुआ था।

वहीं ओएनजीसी के शेयर में भी आज 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और यह 135 रुपए पर खुला जबकि बीते दिन यह 129.90 पर बंद हुआ था। फिलहाल सेंसेक्स 740 अंकों की तेजी के साथ 55500 पर पहुंच गया है और निफ्टी भी 210 अंकों की तेजी के साथ 16551 पर कारोबार कर रहा है।

रुपये के मजबूत होने का असर

रुपया की कीमत बढ़ने और कम होने से देश के आयात एवं निर्यात पर खासा असर पड़ता है। रुपया की कीमत डॉलर के तुलना में मांग एवं आपूर्ति से तय होती है। दरअसल, हर देश अपने पास विदेशी मुद्रा का भंडार रखता है। इससे वह देश के आयात होने वाली वस्तुओं का भुगतान करता है। वहीं रिजर्व बैंक आफ इंडिया हर सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े आंकड़े जारी करता है। देश में विदेशी मुद्रा भंडार कितना बढ़ा या घटा है और उस दौरान देश में डॉलर की मांग क्या है, इससे भी रुपये की मजबूती या कमजोरी तय होती है।

ये भी पढ़े : सरकार ने की विंडफाल टैक्स में कटौती, रिलांयस और ओएनजीसी के शेयर बने राकेट

ये भी पढ़े : आशीष चौहान होंगे एनएसई के एमडी और सीईओ, सेबी ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर हुई गिरावट, जानिए क्यों है चिंता का विषय

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT