Sara Tendulkar Brand Ambassador: सारा को PNG ज्वेलर्स के लाइटवेट और मॉडर्न ज्वेलरी ब्रांड ‘Litestyle by PNG’ का चेहरा चुना गया है. इस नई साझेदारी पर बात करते हुए सारा तेंदुलकर ने कहा कि Litestyle उनकी सोच और लाइफस्टाइल से काफी मेल खाता है. उन्होंने कहा, ‘Litestyle मुझे बहुत ही नैचुरल लगता है. इसकी ज्वेलरी हल्की है, सोच-समझकर बनाई गई है जो रोजमर्रा की जिंदगी के लिए परफेक्ट है.’सारा ने बताया कि इस ब्रांड की ज्वेलरी में सादगी, आराम और अपनी अलग पहचान साफ नजर आती है, जो आज की युवा पीढ़ी को पसंद आती है.
फिटनेस की दुनिया में भी सारा का बड़ा कदम
फैशन के साथ-साथ सारा तेंदुलकर फिटनेस और वेलनेस के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रही हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर सारा ने भारत में Pilates Academy X Sara Tendulkar की शुरुआत की है.यह पिलाटेस स्टूडियो मुंबई के अंधेरी इलाके में 21 अगस्त 2025 को आम लोगों के लिए खोला गया था. यह दुबई की मशहूर Pilates Academy फ्रेंचाइजी की भारत में चौथी ब्रांच है.उन्होंने बताया कि इसी सोच ने उन्हें फिटनेस और लाइफस्टाइल को एक साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया.
लंदन में हुई थी पिलाटेस से पहली मुलाकात
सारा तेंदुलकर ने पहली बार लंदन में पढ़ाई के दौरान पिलाटेस को आजमाया था. उन्होंने याद करते हुए कहा कि वह एक पिलाटेस स्टूडियो गईं, क्लास ली और पहली ही बार में उन्हें यह पसंद आ गया.भारत लौटने के बाद जब उन्हें Pilates Academy के साथ जुड़ने का मौका मिला, तो उन्होंने बिना देर किए फ्रेंचाइजी खोलने का फैसला लिया.
सारा तेंदुलकर की नेट वर्थ (Sara Tendulkar Net Worth)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 साल की उम्र तक सारा तेंदुलकर की अनुमानित नेट वर्थ 1 करोड़ से 1 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य प्रोजेक्ट्स से आता है.सारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ परिवार को भी पूरा समय देती हैं. वह अक्सर अपने माता-पिता सचिन और अंजलि तेंदुलकर के साथ नजर आती हैं और उनके सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
सारा तेंदुलकर की पढ़ाई और शुरुआती जीवन
12 अक्टूबर 1997 को जन्मी सारा तेंदुलकर का पालन-पोषण ऐसे परिवार में हुआ, जहां खेल और शिक्षा दोनों को बराबर महत्व दिया जाता है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की.इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की. खास बात यह है कि उन्होंने यह डिग्री डिस्टिंक्शन के साथ हासिल की, जिसके लिए उनकी काफी सराहना भी हुई.पढ़ाई के साथ-साथ सारा तेंदुलकर ने फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने कई नामी डिजाइनर्स के साथ काम किया है और बड़े फैशन इवेंट्स का हिस्सा भी रही हैं. सोशल मीडिया पर भी सारा काफी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं,
.