Live
Search
Home > बिज़नेस > SBI का बड़ा फैसला: कैश निकालना हुआ महंगा, इन खातों पर अनलिमिटेड ATM फ्री लिमिट खत्म

SBI का बड़ा फैसला: कैश निकालना हुआ महंगा, इन खातों पर अनलिमिटेड ATM फ्री लिमिट खत्म

ATM New Rule: स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है, जहां बैलेंस चेक करने से लेकर पैसे निकालने तक के सेवा शुल्क को बढ़ा दिया है. देखें कितना कटेगा पैसा.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 13, 2026 20:11:14 IST

ATM New Rule: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नॉन-SBI ATM ट्रांजैक्शन के चार्ज बढ़ा दिए हैं. यानी आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं तो इसके सेवा शुल्क को बढ़ा दिया गया है. यह नया नियम पिछले साल दिसंबर महीने से लागू कर दिया गया है. स्टेट बैंक तो छोड़कर दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालने पर फ्री लिमिट के बाद पहले 21 रुपए+GST लगता था और अब यह 23 रुपए+ GST हो गया है.

बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट भी महंगे

भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर दूसरे बैंक के एटीएम से मिनी स्टेटमेंट चेक करना, बैंक बैलेंस देखना, जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर अब 11 रुपये + GST हो गया है. पहले यह 10 रुपये + GST था.

सैलरी अकाउंट रखने वालों को करारा झटका

सैलरी अकाउंट और कुछ सेविंग्स अकाउंट धारकों के लिए यह स्टेट बैंक का तगड़ा झटका दिया है. पहले नॉन-स्टेट बैंक ATM पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन था. लेकिन अब महीने में केवल 10 ट्रांजैक्शन फ्री है. इसमें कैश निकालना और बैलेंस चेक करना दोनों शामिल हैं.

कौन प्रभावित होगा

इस नियम से वह लोखों लोग प्रभावित होंगे जो नॉन-एसबीआई एटीएम ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. छोटे शहरों में इसका प्रभाव ज्यादा पड़ेगा. इसका मुख्य कारण लिमिटेड स्टेट बैंक ATM का होना है.

भारी ATM चार्ज से कैसे बचें?

इससे बचने के लिए स्टेट बैंक के एटीएम का ज्यादा प्रयोग करें. साथ ही अपने एटीएम कार्ड का फ्री लिमिट चेक करते रहें. YONO App, Net Banking, UPI से बैलेंस और कैश ट्रांसफर फ्री में कर सकते हैं, इसका भी इस्तेमाल कर अपना बचत कर सकते हैं.

MORE NEWS

मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण सेहत के लिए पावर बूस्टर सुपरफूड्स