Live
Search
Home > बिज़नेस > SBI ग्राहकों को झटका! ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर अब देना होगा चार्ज

SBI ग्राहकों को झटका! ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर अब देना होगा चार्ज

SBI के नए नियमों के तहत, कस्टमर्स को ज़्यादा वैल्यू वाले IMPS ट्रांसफर और कुछ ATM ट्रांजैक्शन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है, खासकर जब वे दूसरे बैंकों के ATM इस्तेमाल करते हैं.

Written By: Anshika thakur
Last Updated: January 18, 2026 22:21:51 IST

Mobile Ads 1x1

State Bank of India: भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव किया है. अगर आपका SBI में अकाउंट है, तो यह आपके लिए ज़रूरी खबर है.

बैंक ने घोषणा की है कि वह IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) के ज़रिए किए गए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज लगाएगा. इससे कई यूज़र्स की रोज़ाना की बैंकिंग एक्टिविटीज़ पर असर पड़ सकता है. हालांकि, यह चार्ज सिर्फ़ ₹25,000 से ज़्यादा के ट्रांजैक्शन पर ही लगेगा. छोटे डिजिटल पेमेंट पहले की तरह फ्री रहेंगे.

SBI के लिए नए IMPS चार्ज क्या होंगे?

अब तक, SBI अकाउंट से IMPS के ज़रिए ऑनलाइन पैसे भेजने पर कोई चार्ज नहीं लगता था लेकिन नए नियमों के तहत, कस्टमर्स को IMPS के ज़रिए ₹25,000 से ज़्यादा अमाउंट ट्रांसफर करने पर सर्विस चार्ज देना होगा. यह चार्ज ट्रांजैक्शन अमाउंट के हिसाब से बढ़ेगा.

अगर आप SBI अकाउंट होल्डर हैं और IMPS के ज़रिए ₹25,000 से ₹1 लाख के बीच अमाउंट ट्रांसफर करते हैं तो ₹2 + GST का चार्ज लगेगा. ₹1 लाख से ₹2 लाख के बीच अमाउंट के लिए चार्ज ₹6 + GST होगा, और ₹2 लाख से ₹5 लाख के बीच अमाउंट के लिए यह ₹10 + GST होगा.

इसका मतलब है कि IMPS के ज़रिए जितना ज़्यादा अमाउंट भेजा जाएगा, उतना ही ज़्यादा चार्ज लगेगा। हालांकि, ये चार्ज बहुत ज़्यादा नहीं हैं. नए SBI IMPS चार्ज 15 फरवरी, 2026 से लागू होंगे. हालांकि, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, या YONO ऐप के ज़रिए ₹25,000 तक का अमाउंट भेजने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन इस लिमिट से ज़्यादा अमाउंट पर चार्ज लगेगा.

किन कस्टमर्स को डिस्काउंट मिलेगा?

हालांकि, SBI ने ब्रांच में किए गए ट्रांजैक्शन के लिए IMPS चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है. ये ₹2 से ₹20 प्लस GST के बीच रहेंगे. इसके अलावा कई स्पेशल अकाउंट कैटेगरी को रिवाइज्ड IMPS फीस से छूट मिलती रहेगी. इनमें DSP, PMSP, ICSP, CGSP, PSP, और RSP अकाउंट, साथ ही शौर्य फैमिली पेंशन अकाउंट और SBI रिश्ते फैमिली सेविंग्स अकाउंट शामिल हैं.

ATM और ADWM चार्ज भी बढ़ गए हैं

इसके अलावा SBI के रिवाइज्ड ATM और ADWM चार्ज 1 दिसंबर, 2025 से लागू होंगे. इन रिवाइज्ड चार्ज के तहत, दूसरे बैंकों के ATM से फ्री लिमिट से ज़्यादा पैसे निकालने पर ₹23 प्लस GST का चार्ज लगेगा. सैलरी अकाउंट होल्डर्स को हर महीने 10 फ्री ट्रांजैक्शन मिलते रहेंगे. करंट अकाउंट होल्डर्स के लिए सभी ATM ट्रांजैक्शन पर चार्ज बढ़ा दिए गए हैं. हालांकि, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट, SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स और किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट इन बढ़े हुए चार्ज से फ्री हैं.

MORE NEWS

 

Home > बिज़नेस > SBI ग्राहकों को झटका! ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर अब देना होगा चार्ज

Archives

More News