SCSS: 2026 में सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम(SCSS): सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम बुजुर्गों के लिए सरकार द्वारा समर्थित बचत योजना है. जो विशेष कर बुजुर्ग या वरिष्ठ नागरिकों को रिटायरमेंट हो जाने के बाद सुरक्षित आमदनी के लिए तैयार किया गया है. 1 जनवरी 2026 से इस SCSS प्लान पर सालाना 8.2% का ब्याज मिलता है, जो आज के समय में ज्यादातर बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट से भी बेहतर रिटर्न है. सरकार की तरफ से मिलने वाला यह ब्याज हर तीन महीने में आपके बैंक खाते में जुड़ जाता है. यह ब्याज दर सरकार द्वारा तय की जाती है.
कौन खोल सकता है एकाउंट
यह जैसा की नाम से ही पता चलता है, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम सिर्फ वरिष्ट नागरिकों के लिए ही बनाया गया है. यदि आपकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है तो आप यहां खाता खोलने के योग्य हैं. इसके अलावा जिनकी उम्र 55 से 60 साल के बीच हैं और कुछ विशेष रिटायरमेंट स्कीम के तहत रिटायर हुए हैं, वे भी यह खाता खोल सकते हैं. ऐसे ही डिफेंस सेवा से रिटायर 50-60 वर्ष के लोग भी यहां खाता खोल सकते हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में 1000 रुपया से लेकर ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. इस रकम को एक साथ ही जमा करना होता है और इसे 1,000 के गुणा में रखा जा सकता है. यदि पत्ति-पत्नी अलग-अलग खाता खोलते हैं, तो दोनों पार्टनर मिलाकर 30-30 लाख तक जमा कर सकते हैं.
SCSS की अवधी कितनी होती है?
शुरुआत में इस खाते की अवधी 5 साल की होती हैं. 5 साल की अवधी पूरी होने के बाद आप इसे 3 साल के लिए और बढ़वा सकते हैं. अगर जरूरत हो तो आगे भी ब्लॉक के तौर पर बढ़ाने की परमीशन मिल सकती है. इससे रिटायरमेंट में आमदनी की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ जाती है.
कितना ब्याज मिलता है?
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम एक तरह से फिक्स्ड इनकम प्लान है. इसके अंतर्गत हर तिमाही ब्याज आपके बैंक खाते में मिलते रहता है. इसका ब्याज दर 8.2% के हिसाब से मिलता है.