संबंधित खबरें
साल के आखिरी दिन PM Modi ने दे दी बड़ी राहत, टैक्स से जुड़े इस जरूरी काम की बढ़ा दी डेडलाइन, मामला जान खुशी से उछल पड़ेंगे टैक्सपेयर
साल के आखिरी दिन टूटकर बिखरा बाजार, बड़े-बड़े दिग्गजों को लगा करोड़ों का चूना, 450 अंक फिसलकर Sensex पाताल में लगा रहा गोता
आखिरी बार कब मिली थी इनकम टैक्स पर छूट? अब 2025 में करदाताओं का होगा ऐसा हाल
रतन टाटा की मदद से एक स्टार्टअप बन गई 500 करोड़ की कंपनी, अब उनकी जयंती पर कैंसर के मरीजों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, सैल्यूट के लिए अपने आप उठेंगे हाथ
महान अर्थशास्त्री होने के बावजूद, शेयर मार्केट में निवेश से डरते थे मनमोहन सिंह? ये दो वजहें कर देंगी हैरान
Budget 2025: नए साल का नया बजट लोगों के लिए खोलेगा प्रगति के द्वार, PM Modi ने लिया बड़ा फैसला, मालामाल हो जाएंगे लाखों लोग
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Share Market Holiday): आज 31 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। अत: गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आज शेयर बाजार बंद है।
एनएसई और बीएसई दोनों पर कारोबार नहीं होगा। वहीं मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेंगे। इनके अलावा फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट भी बंद होगी। कल 1 सितंबर को शेयर बाजार में सामान्य तौर तरीके से कारोबार होगा और कल महीने की पहली ही तारीख को पहली एक्सपायरी भी है। इसके पहले बीते दिन 30 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार जोरदार रैली देखने को मिली है।
मंगलवार को सेंसेक्स में 1,564 अंकों का बड़ा उछाल आया। यह 59537 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 446 अंक बढ़कर 17759 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में यह मजबूती पिछले तीन महीनों के दौरान आया सबसे बड़ा उछाल है। बैंकिंग, आईटी और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई।
शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजर में 4165.86 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। बता दें कि मंगलवार से पहले सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट आई थी। लेकिन हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने एक दिन पहले के नुकसान को कवर कर लिया है।
मंगलवार के कारोबारी सेशन में बीएसई के सेंसेक्स में लगभग 3 फीसदी की तेजी आई। इससे लिस्टिड कंपनियों के मार्केट कैपिटल में लगभग 5.5 करोड़ का उछाल आ गया। सोमवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,74,56,316 करोड़ पर बंद हुआ था जबकि मंगलवार को यह 2,80,12,745 करोड़ पर बंद हुआ। यानी निवेशकों ने एक दिन में 5.5 लाख करोड़ की कमाई कर ली।
मंगलवार को सबसे ज्यादा तेजी बजाज ट्वींस में आई। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व दोनों ही कंपनियों के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। सेंसेक्स बेंचमार्क के अन्य शेयरों में इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, स्टेट बैंक आफ इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयरों में बढ़िया मजबूती दिखी। सिर्फ एयरटेल और डॉ रेड्डीज के शेयरों में ही कमजोरी दिखी।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार उत्साह के साथ त्योहारी सीजन की ओर बढ़ रहा है और आगे भी पूरी उम्मीद है कि दिवाली से पहले निफ्टी और सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं। अस्थिर ग्लोबल संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई है। इस रैली की मुख्य वजह ऋकक२ द्वारा डिलीवरी-आधारित खरीदारी और एफएंडओ बाजार में शॉर्ट कवरिंग हैं। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में भी तेजी देखी गई, जो भारतीय इक्विटी बाजार में एफआईआई की दिलचस्पी का स्पष्ट संकेत है।
ये भी पढ़ें : बाजार में आई जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1560 अंक उछला, निफ्टी 430 अंक चढ़ा
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.