होम / Share Market Today: आज भी गिरकर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 304 और निफ्टी 51 अंक फिसलकर बंद

Share Market Today: आज भी गिरकर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 304 और निफ्टी 51 अंक फिसलकर बंद

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : January 6, 2023, 11:18 pm IST

मुबंई: कल के बाद आज भी गिरावट के साथ शेयर बाजार बंद हुआ। लगातार दूसरें दिन भी निवेशकों के चेहरे पर मायूसी बनी रही। आज सेंसेक्स 304 अंक गिरकर 60,353 पर बंद हुआ। निफ्टी 51 अंक टूटकर 17,992 पर बंद हुआ। BSE मिड और स्मॉल कैप में बढ़त देखने को मिली। BSE मिड कैप 84 अंक बढ़कर 25,350 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप में मामूली बढ़त दर्ज कि गयी। BSE स्मॉल कैप 3 अंक बढ़कर 28,996 पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर

सिपला का शेयर प्राइस 23.10 रुपय बढ़ कर 1,090 पर बंद हुआ। बजाज ऑटो 75.15 रुपय बढ़कर 3,628 पर बंद हुआ। ITC 6.60 रुपय बढ़कर 333 पर बंद हुआ। गोदरे्ज, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के शेयर प्राइस में बढ़त देखने को मिली।

निफ्टी के टॉप लूजर

बजाज फाइनेंस 475 रुपय सस्ता होकर 6,096 पर बंद हुआ। बजाज फिनसर्व 81.05 रुपय फिसलकर 1,466 पर बंद हुआ। ICICI बैंक 20.40 रुपय घटकर 878 पर बंद हुआ। इसके अलावा चोलामनदालम इंनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, इनफो एज, अवेन्यू सुपरमार्ट के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT