Silver Price: इस साल चांदी के भाव ने इन्वेस्टर्स को बहुत बड़ा तौहफ दिया है, यानी चांदी ने सोने से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। यदि हम इसके आंकड़ों की बात करें तो 2025 में सिलवर प्राइस में 114% से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, जब कि गोल्ड में सिर्फ 68% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
सोने (Gold Price) की बात करें तो यह 1 लाख 30 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से आगे बढ़ा है, वहीं चांदी 1,92,000 प्रति किलोग्राम के नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है। यह आसंका जताई जा रही है कि साल 2025 के आखिरी तक चांदी के भाव 2 लाख रुपये प्रति किलो ग्राम के आकड़ो पार कर सकती है।
वायदा बाजार में चांदी 1.5 % बढ़कर 61.60 डॉलर प्रति औंस के रिकार्ड पर पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को यह 2.66 डॉलर बढ़कर 60.82 डॉलर प्रति औंस के अब तक की सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई थी। पिछले दो ट्रेडिंग सेशन के दौरान इसमें 5.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कीमते लगातार क्यों बढ़ रही है
दुनिया भर के देशों में बढ़ते मनमोटाव, संघर्ष और अनिश्चितता जैसे कारकों ने सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश के तौर पर इसे और आकर्षक बना दिया है। इन्वेस्टर्स भी शेयर मार्केट के बजाए इन्हीं सब चीजों में निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी टैरिफ के आर्थिक प्रभाव भी इसके बढ़ते कीमतों का सहारा बना है। साथ ही, दुनिया भर के तमाम सेंट्रल बैंको के लगातार खरीदारी से भी इन धातुओं की मार्केट वेल्यू बनी हुई है।
क्या 2 लाख के आंकड़ो को पार करेगी चांदी?
इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि साल 2025 के आखिरी तक चांदी 2 लाख रुपये के भाव को पार कर सकती है। इससे आगे यह 2026 में 2.10 से 2.25 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को भी पार कर सकती है।