संबंधित खबरें
Budget 2025: GST से लेकर इनकम टैक्स तक…आगामी बजट में PM Modi सभी वर्गों को देंगे बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में आएगी भारी कमी
पुराना सामान ऑनलाइन बेच लाखों छापती है महिला, इतनी तगड़ी है कमाई, नौकरी छोड़ पति भी बेचने लगा भंगार
बैंकों में लावारिस पड़े हैं 78213 करोड़ रुपए, आप हो सकते हैं इसके मालिक? जानें चेक करने का पूरा प्रॉसेस
HMPV के दस्तक देते ही धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, धूल चाटती नजर आईं बड़ी-बड़ी कंपनियां
40 की उम्र में NPS में करना शुरू कर दिया इंवेस्ट, 60 की उम्र में मालदीव में मस्त ऐशोआराम में कटेगी जिंदगी, यहां जानिए सारा हिसाब-किताब
हर दिन की कमाई 48 करोड़ तो सालाना जान…CEO के तौर पर इस भारतीय ने किया ऐसा कमाल, धूल फांकते आए नजर पिचाई-नडेला जैसे दिग्गज
इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Closing 1 August): मिले जुले वैश्वि संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स 1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 545.25 अंक या 0.95% बढ़कर 58115.50 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी में 181.70 अंक या 1.06% की बढ़त रही और यह 17,340 पर बंद हुआ है।
आज कमजोर तिमाही नतीजों के बाद इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। आईओसी का शेयर लगभग 3 फीसदी कमजोर होकर 71 रुपये पर आ गया है। कंपनी ने बताया है कि उसे हर लीटर पेट्रोल और डीजल बेचने पर नुकसान हो रहा है।
सेंसेक्स के आज 30 में से के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिली है जबकि 6 में गिरावट रही। वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयर बढ़त में बंद हुए हैं जबकि 12 में गिरावट रही है। सेंसेक्स में आज के टॉप गेनर्स में M&M, RELIANCE, MARUTI, KOTAK BANK, BHARTIARTL और NTPC शामिल रहे।
आज सबसे ज्यादा तेजी आटो शेयरों में आई है। निफ्टी पर आटो इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। वहीं बैंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। मेटल इंडेक्स में भी लगभग 1.5 फीसदी की तेजी रही है। इनके अलावा आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। हालांकि आज फार्मा इंडेक्स में गिरावट आई है।
आज एक ओर अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी आई है। वहीं शुक्रवार को यूरोप से लेकर अमेरिकी बाजार तक तेजी का माहौल रहा था। शुक्रवार को डाउ जोन्स में 315.50 अंकों या करीब 1% तेजी रही, यह 32,845.13 के लेवर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 1.4% बढ़कर 4,130.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 1.9% बढ़त रही और यह 12,390.69 के स्तर पर बंद हुआ। पूरे हफ्ते डाउ जोन्स में 3%, S&P 500 में 4.3% और नैस्डैक में 4.7% तेजी रही।
उधर, विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया लगातार मजबूत हो रहा है। आज फिर से डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 79.18 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे की मजबूती के साथ 79.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़े : आज फिर से रुपये में आई 7 पैसे की मजबूती, जानिए अब कितना है एक डालर का भाव
ये भी पढ़े : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी
ये भी पढ़े : रोशनी नाडर मल्होत्रा फिर से भारत की सबसे अमीर महिला बनी, जानिए कितनी है संपत्ति
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.