होम / सेंसेक्स 757 अंक चढ़ा, जानिए टॉप गेनर

सेंसेक्स 757 अंक चढ़ा, जानिए टॉप गेनर

Mohit Saini • LAST UPDATED : September 20, 2022, 10:50 am IST

इंडिया न्यूज़, Stock Market Update : उतार चढ़ाव के बीच आज मंगलावर को शेयर मार्किट बढ़त लेकर खुला। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 582 अंक चढ़कर 59,723 के स्तर पर खुला है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176 अंक की उछाल के साथ 17800 पर खुला है। फ़िलहाल सेंसेक्स 757 अंक बढ़कर 59898 के स्तर पर कारोबार कर रह है। इसी के साथ निफ़्टी 238 अंक बढ़कर 17861 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सभी इंडेक्स बढ़त

आज के कारोबार IT, मेटल, बैंकिंग समेत सभी इंडेक्स में हरे निशान पर बने हुए हैं। सबसे IT इंडेक्स में 1.75% दर्ज की गई। उसके बाद मेटल इंडेक्स 1.63% और ऑटो 1.58% बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी मीडिया में 1 फीसदी से भी ज्‍यादा की तेजी दिख रही है। इंडसइंड बैंक, एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों के दमदार प्रदर्शन से आज निफ्टी बैंक इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल दिख रहा है।

टॉप गेनर्स

आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में IndusInd Bank, Tata Motors, Hindalco, Tech Mahindra, Adani Ports और Bajaj Finserv हैं। एशियाई शेयर बाजार में तेजी आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। SGX Nifty में 0.89 फीसदी मजबूत हुआ है। निक्‍केई 225 में 0.42 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।

स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.36 फीसदी और हैंगसेंग में 1.32 फीसदी मजबूत हुए हैं। ताइवान वेटेड में 0.41 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी भी 0.55 फीसदी बढ़त दिखा रहा है,जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.47 फीसदी तेजी है। उधर, यूएस फेड की मीटिंग से पहले अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती आई है। सोमवार अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए हैं।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Keyboard security issue: इन मोबाइल के यूज़र्स हो जाएं सावधान! आपके साथ ऐसे हो सकता है फ्रॉड- Indianews
CBI Recruitment 2024: बिना परीक्षा दिये सीबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस ये चाहिए योग्यता- Indianews
NIA Recruitment 2024: NIA में बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जल्द करें आवेदन, मिलेगी ये शानदार सैलरी- Indianews
India-China Talks: ‘भारत कभी नहीं झुकेगा’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चीन को सीमा वार्ता पर दो टूक जवाब -India News
Bike: क्यों महंगी बाइकों में भी नहीं मिल रही जरूरी चीज, जानें इसके पीछे की वजह- Indianews
Mileage Cars: इन 5 पेट्रोल गाड़ियों का माइलेज है इतना तगड़ा, CNG कारों को भूल जाएंगे- Indianews
Muslim Population: ‘मुस्लिम सबसे अधिक कंडोम का…’, पीएम मोदी के ‘ज्यादा बच्चे’ वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार -India News
ADVERTISEMENT