Live
Search
Home > बिज़नेस > मारुति विक्टोरिस या फिर टाटा कर्व, कौन ज्यादा है बेहतर? दोनों एक दूसरे को दे रही जबरदस्त टक्कर

मारुति विक्टोरिस या फिर टाटा कर्व, कौन ज्यादा है बेहतर? दोनों एक दूसरे को दे रही जबरदस्त टक्कर

भारत के मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट (Mid-Size SUV Segment)में Maruti Suzuki Victoris और Tata Curvv के बीच की टक्कर काफी ज्यादा दिलचस्प होते जा रही है, जहां दोनों के बीट कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: January 25, 2026 16:10:27 IST

Mobile Ads 1x1

Maruti Suzuki Victoris vs Tata Curvv: भारतीय बाजार में जहां, Maruti Victoris 10.50 लाख से शुरू और Tata Curvv 9.66 लाख से शुरू होने वाली यह दोनों गाड़ियां देशभर में अपनी अलग पहचान बनाने में जुटी हुई है. बात करें विक्टोरिस जहां मारुति की तरफ से Premium Mid-size SUV सेगमेंट में एक बड़ी छलांग है, तो वहीं दूसरी तरफ टाटा कर्व अपने Coupe SUV डिजाइन के साथ स्टाइल स्टेटमेंट का जलवा पूरी दुनिया में पेश कर सभी को हैरान करने में जुटी हुई है. 

मारुति विक्टोरिस या फिर टाटा कर्व, कौन ज्यादा है बेहतर?

इन दोनों के बीच का अंतर समझने के लिए सबसे पहले यह जानना होगा कि आखिर दोनों में क्या अंतर है और क्यों यह दोनों एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. अगर आप High Mileage और Strong Hybrid की बेहतरीन तकनीक चाहते हैं, तो मारुति विक्टोरिस (28.65 kmpl तक) से बेहतर आपके लिए और कुछ नहीं है. तो वहीं, दूसरी तरफ अगर आपकी प्राथमिकता 5-Star Safety, आधुनिक ADAS Features और एक अनोखा Coupe Design है, तो टाटा कर्व आपके लिए सबसे सही विकल्प है. इतना ही नहीं, विक्टोरिस में आपको Strong Hybrid और CNG के विकल्प मिलते हैं, जबकि कर्व पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक (EV) तीनों अवतारों में देखने को मिलेगा. 

इंजन की पावर और ड्राइविंग का अनुभव, कौन है सड़क का राजा?

Performance & Drive प्रदर्शन के बारे में बात करें तो, टाटा कर्व का Turbo Petrol और Diesel इंजन उन लोगों के लिए है जो पॉवरफुल ड्राइव करमना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. तो  वहीं, विक्टोरिस का Strong Hybrid सिस्टम शहर के ट्रैफिक में बेहद ही शांत और किफायती अनुभव देने का काम करता है. तो वहीं, बेहतर मूल्य (Value for Money) के बारे में बात करें तो, मारुति विक्टोरिस उन परिवारों के लिए सबसे ज्यादा बेहतर है जो कम Running Cost (CNG/Hybrid) और मारुति के विशाल Service Network को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. इसके अलावा टाटा कर्व उन युवाओं के लिए सबसे शानदार है जो Bold Styling और Advanced Safety Tech के लिए थोड़ा अतिरिक्त भुगतान करने के लिए आसानी से तैयार हो जाते हैं. 

MORE NEWS