Live
Search
Home > बिज़नेस > Term Insurance Riders: कौन से राइडर्स सच में पैसे वसूल हैं, फालतू ऐड-ऑन से कैसे बचें

Term Insurance Riders: कौन से राइडर्स सच में पैसे वसूल हैं, फालतू ऐड-ऑन से कैसे बचें

Term Insurance Guide: जानें, कौन से राइडर्स एक्स्ट्रा प्रीमियम के लायक हैं, कौन से सिर्फ महंगे ऐड-ऑन हैं जिन्हें आप छोड़ सकते हैं. देखें, इनकी लागत और उपयोगिता

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 29, 2025 15:39:18 IST

Term Insurance Guide: टर्म इंश्योरेंस डेथ बेनिफिट राइडर्स (Term Insurance Riders) आपके बेस टर्म प्लान में जोड़े जाने वाले वैकल्पिक ऐड-ऑन हैं. यानी राइडर्स आपके मुख्य पॉलिसी में, थोड़ा ज्यादा प्रीमियम देकर एक्स्ट्रा कवरेज जोड़ने के लिए होता है. लेकिन ध्यान रखें राइडर्स सभी राइडर्स सभी के लिए जरूरी नहीं होता है. यहां हम कुछ राइडर्स और उपयोगिता के बारे में जानेंगे.

Critical Illness Rider (क्रिटिकल इलनेस)

क्रिटिकल इलनेस ऐसा ऐड-ऑन बेनिफिट प्लान है जहां गंभीर बीमारियों के लिए इसे लिया जाता है, जैसे- स्ट्रोक, हार्ट अटैक, कैंसर. यह लेना तब सही होता है जब आपके परिवार में कोई गंभीर बीमारी  से ग्रसित हो या आप घर का मुख्य आयदाता हो. यदि आप क्रिटिकल इलनेस का ऐडऑन लेते हैं तो आपको सस्ता पड़ सकता है, लेकिन वहीं अलग से खरीदने पड़ बहुत महंगा पड़ता है. यदि आप पूरे परिवार के लिए अकेले कमाते हैं तो यह आपके लिए जरूरी है.

Accidental Death Benefit Rider (एसीडेंटल डेथ)

एसीडेंटल डेथ में यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो इसमें बेस बेनिफिट के अलावा एक्स्ट्रा रकम दी जाती है. यदि आपका काम जोखिम भरा हो या अधिक यात्रा वाला हो तो यह आपके लिए उप्युक्त हो सकता है.

Waiver of Premium Rider (प्रीमियम माफी)

इस तरह के ऐड-ऑन में, यदि आप गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं या अपंग हो जाते हैं, जिसकी वजह से आप कमा नहीं पाते हैं तो आपका प्रीमियम मांफ कर दिया जाता है. और आपकी पॉलिसी एक्टिव रहती है.

Income Benefit Rider (इनकम बेनिफिट)

इस तरह के ऐडऑन में पॉलिसी धारक के निधन पर लंपसम के बदले नियमित मासिक या सलाना भुगतान किया जाता है. इसकी लागत ज्यादा होती है. इसे तभी ऐड करें जब नियमित व्यय जरूरतें बहुत ज्यादा हो.

राइडर्स (ऐड-ऑन) लेते समय क्या देखें?

देखें कि क्या कोई ऐड ऑन सिर्फ मृत्यु पर ही मिलता है या किसी गंभीर बीमारी या अपंगता पर भी मिलता है.
क्या इसमें खर्च होने वाली लागत से आपका बजट प्रभावित होगा, इसका भी ध्यान रखें.
यह भी देखें कि क्या यह किसी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को रिप्लेस कर सकता है या नहीं. 

MORE NEWS