Live
Search
Home > बिज़नेस > Gold Silver Market Update: सोना-चांदी के भाव में हलचल, निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

Gold Silver Market Update: सोना-चांदी के भाव में हलचल, निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

Gold Silver Market Price: सोना-चांदी बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार और डॉलर की चाल से कीमतें प्रभावित, निवेशकों के लिए अहम संकेत.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: 2025-12-24 09:10:23

Mobile Ads 1x1

Gold Silver Market Price: घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी की कीमतों में हलचल देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर संकेत, डॉलर की चाल और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता का असर कीमती धातुओं के दामों पर साफ नजर आ रहा है. कारोबार के दौरान कहीं कीमतों में तेजी तो कहीं हल्की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों और आम ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर

वैश्विक बाजार में अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव के कारण सोने की चाल प्रभावित हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, जब भी वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ती है, तो सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है, जिससे इसकी मांग बढ़ जाती है. वहीं चांदी पर औद्योगिक मांग का भी असर देखने को मिल रहा है.

घरेलू बाजार में क्या रहा रुख?

देश के प्रमुख सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव में मामूली बदलाव दर्ज किया गया. चांदी की कीमतों में भी सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला. शादी-ब्याह और त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार में खरीदारी की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

24 कैरेट, 22 कैरेट और 18k सोने का भाव

आज 24k सोने का भाव 1,38,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 22k सोने का भाव 1,27,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है ,18k सोने का भाव 1,04,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 13,871 रुपये प्रति ग्राम है, 22 कैरेट सोने का दाम 12,716 रुपये प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोने का दाम 10,407 रुपये प्रति ग्राम है.

आज चांदी का भाव कितना है?

आज दिल्ली में चांदी का भाव 223.10 रुपये प्रति ग्राम है और एक किलो चांदी का दाम 2,23,100 रुपये है. दिल्ली में चांदी का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में किया जाता है.

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालात में सोना लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से अब भी मजबूत विकल्प बना हुआ है. वहीं चांदी में थोड़ी अधिक अस्थिरता देखने को मिल सकती है, लेकिन औद्योगिक मांग बढ़ने से इसमें भी आगे तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

वैश्विक भू-राजनीतिक हालात

सोना-चांदी की कीमतों की दिशा तय करेंगे. विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि निवेश से पहले बाजार के रुझान और अपने वित्तीय लक्ष्य को ध्यान में रखना जरूरी है.

MORE NEWS

 

Home > बिज़नेस > Gold Silver Market Update: सोना-चांदी के भाव में हलचल, निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

Archives

More News