संबंधित खबरें
'मेरी पत्नी बहुत ही सुंदर हैं, मैं उनको देखता रहता हूं', 90 घंटे काम की बहस पर आनंद महिंद्रा ने दिया नारायण मूर्ति को जवाब
सावधान! इधर बैंक बैलेंस चेक करने को डाला PIN उधर अकाउंट से सफा हो जाएगा सारा पैसा, इस नए स्कैम से हो जाए ज़रा सतर्क!
Budget 2025: GST से लेकर इनकम टैक्स तक…आगामी बजट में PM Modi सभी वर्गों को देंगे बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में आएगी भारी कमी
पुराना सामान ऑनलाइन बेच लाखों छापती है महिला, इतनी तगड़ी है कमाई, नौकरी छोड़ पति भी बेचने लगा भंगार
बैंकों में लावारिस पड़े हैं 78213 करोड़ रुपए, आप हो सकते हैं इसके मालिक? जानें चेक करने का पूरा प्रॉसेस
HMPV के दस्तक देते ही धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, धूल चाटती नजर आईं बड़ी-बड़ी कंपनियां
इंडिया न्यूज, Business News (Sensex Companies Market Capital): बीते सप्ताह शेयर बाजार में तेजी का रुख दिखा है। बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में में 1,573.91 अंक यानि कि लगभग 3 प्रतिशत की मजबूती आई है। सेंसेक्स 4 जुलाई को 52924.10 के लेवल पर खुला था जबकि 8 जुलाई को यह 54481.84 प्वाइंट पर बंद हुआ। इसकी मुख्य वजह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 की मार्केट कैपिटल में तेजी आना रहा है।
बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 1,81,209.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक मुनाफे में हिंदुस्तान यूनिलीवर रही। शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की मार्केट कैपिटी में कमी आई है।
समीक्षाधीन सप्ताह में सबसे ज्यादा 50,058.05 करोड़ रुपए का मुनाफा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को हुआ है। इसक बाद कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 5,86,422.74 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं दूसरे नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक है। इसकी बाजार पूंजीकरण 35,956.8 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,25,656.96 करोड़ रुपए रहा है। जबकि एचडीएफसी बैंक के मार्केट बाजार हैसियत में 23,940.12 करोड़ रुपए का उछाल आया है और यह बढ़कर 7,75,832.15 करोड़ रुपए और जीवन बीमा निगम (LIC) की 19,797.24 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,47,841.46 करोड़ रुपए रही।
इनके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार पूंजीकरण 19,232.55 करोड़ रुपए बढ़कर 4,35,922.66 करोड़ रुपए पर और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 15,126.4 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 6,37,033.78 करोड़ रुपए पर हो गया है। उधर, भारती एयरटेल की मार्केट कैपिटल में भी 12,000.08 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है और यह 3,81,833.20 करोड़ रुपए पर हो गया जबकि एचडीएफसी का 5,098.65 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,06,213.61 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इस रुख के उलट बीते सप्ताह 2 कंपनियों की मार्केट कैपिटल में कमी आई है। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टीसीएस की मार्केट वैल्यू 18,770.93 करोड़ रुपए घटकर 11,94,625.39 करोड़ रुपए पर आ गई है। टीसीएस का जून तिमाही का मुनाफा 5.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9,478 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने अपने नतीजों का ऐलान शुक्रवार शाम को किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत भी 11,805.14 करोड़ रुपए घटकर 16,17,879.36 करोड़ रुपए रह गई।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
ये भी पढ़ें : मारुति एस-प्रेसो के 6 वेरिएंट का उत्पादन बंद, जानिए अब कितनी होगी कीमत
ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम
ये भी पढ़ें : iQoo Z6 SE जल्द लेगा भारत में एंट्री, कंपनी की वेबसाइट पर आई खूबसूरत तस्वीरें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.