Live
Search
Home > बिज़नेस > Train Ticket Booking Timings : यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ट्रेन टिकट बुकिंग का बदला टाइम; जानें क्या हैं नए नियम और समय?

Train Ticket Booking Timings : यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ट्रेन टिकट बुकिंग का बदला टाइम; जानें क्या हैं नए नियम और समय?

Train Ticket Booking Timings: भारतीय रेलवे ने हाल ही में टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. यह नए नियम 21 नवंबर 2025 से लागू हो चुके हैं. अब यात्रियों को नए नियमों के तहत टिकट बुक करनी होगी.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-11-23 11:32:51

Train Ticket Booking Timings And Rules: भारतीय रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. यह नए नियम 21 नवंबर से रेलवे ने लागू कर दिए हैं. इन नियमों के तहत लोगों की यात्रा और भी ज्यादा सुविधाजनक होने वाली हैं. नए सिस्टम के तहत बुकिंग के समय और नियम में जरूरी बदलाव किए गए हैं. रेलवे ने टिकट बुकिंग नए नियम इसलिए बनाएं हैं ताकि सिस्टम पर ओवरलोडिंग और भीड़भाड़ से बचा जा सके. नए बदलावों में टिकट बुकिंग की अवधि भी शामिल हैं. इसके तहत तत्काल टिकट और एसी क्लास की बुकिंग में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं. 

नई ट्रेन टिकट बुकिंग टाइमिंग

21 नवंबर 2025 से रेलवे ने अपनी टिकट बुकिंग की समय सीमा में बदलाव लागू कर दिया है. यह बदलाव IRCTC के सर्वर अपग्रेडेशन और सिस्टम में सुधार लाने के लिए कहा है. यात्रियों को इन नए नियमों का पालन करना होगा. 

  • AC क्लास टिकट- सुबह 8:00
  • स्लीपर क्लास टिकट- सुबह 10:00
  • जनरल रिजर्वेशन- सुबह 11:00
  • तत्काल टिकट AC – सुबह 10:00
  • तत्काल टिकट स्लीपर – सुबह 11:00
  • टिकट बुकिंग अवधि- यात्रा से 60 दिन पहले
  • टिकट बुकिंग सिस्टम– सुबह 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक

यात्रियों का होगा जबरदस्त फायदा

  • टिकट बुकिंग के समय भीड़ नहीं होगी.
  • सिस्टम क्रैश होने की समस्या कम होगी.
  • OTP और आधार वेरिफिकेशन से टिकट बुकिंग.
  • डिजिटल सिस्टम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग.

क्यों किया गया नियमों में बदलाव?

नए टिकट बुकिंग समय और आधार सत्यापन नियम पूरी आरक्षण प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. फर्जी खातों को कम करके और रोबोट द्वारा संचालित बल्क बुकिंग को रोककर, रेलवे वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म सीटें पाने का बेहतर मौका देता है. निश्चित बुकिंग समय उन उपयोगकर्ताओं के लिए भी योजना बनाना आसान बनाता है जिन्हें पहले आधी रात के बुकिंग स्लॉट के दौरान जागना पड़ता था. इसके अतिरिक्त, जब पहचान सत्यापन को आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों से जोड़ दिया जाता है, तो दुरुपयोग और भी कठिन हो जाता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?