Anil Agarwal family: पटना की गलियों से निकलकर दुनिया भर में बिज़नेस एम्पायर बनाने वाले वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में निधन हो गया है. स्कीइंग एक्सीडेंट के बाद अग्निवेश का न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. बुधवार को अचानक कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई. अनिल अग्रवाल ने एक बहुत दुखद पोस्ट में यह खबर शेयर की.
अनिल अग्रवाल के परिवार में कौन-कौन है?
गौरतलब है कि अनिल अग्रवाल के दो बच्चे हैं: उनके गुज़र चुके बेटे अग्निवेश और बेटी प्रिया अग्रवाल. अग्निवेश अग्रवाल वेदांता ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के बोर्ड मेंबर थे. प्रिया अग्रवाल भी वेदांता के बोर्ड में हैं और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं. अनिल अग्रवाल असल में बिहार के रहने वाले हैं और उन्हें राज्य का सबसे अमीर आदमी माना जाता है.
अग्निवेश की पत्नी कौन हैं?
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश की शादी पूजा बांगुर से हुई थी. पूजा बांगुर श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हरि मोहन बांगुर की बेटी हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो बिज़नेस परिवारों के बच्चों के बीच हुई यह शादी अपने समय की सबसे महंगी शादियों में से एक मानी गई थी. पूजा ने गोवा के फोर्ट अगुआडा रिज़ॉर्ट के एक प्राइवेट बीच पर अग्निवेश अग्रवाल से शादी की. मुंबई और कोलकाता से जेट एयरवेज़ की चार्टर्ड फ़्लाइट से 600 से ज़्यादा मेहमान आए थे.
पूजा अग्रवाल हेब्बार
अग्निवेश की बहन प्रिया अग्रवाल हेब्बार हैं. उनकी शादी 2013 से बैंकर आकाश हेब्बार से हुई है. उनकी एक बेटी है, माही. पूजा वेदांता लिमिटेड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं. वह अनिल अग्रवाल फ़ाउंडेशन की डायरेक्टर भी हैं. उनके पास UK की यूनिवर्सिटी ऑफ़ वारविक से साइकोलॉजी और बिज़नेस मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री है. प्रिया वेदांता लिमिटेड में ESG, इन्वेस्टर रिलेशन्स, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, ह्यूमन रिसोर्सेज़, डिजिटल और सोशल इम्पैक्ट डिपार्टमेंट को लीड करती हैं.
उन्हें पर्यावरण और सस्टेनेबल डेवलपमेंट में गहरी दिलचस्पी है और वे वेदांता लिमिटेड में ESG बदलाव में अहम भूमिका निभा रही हैं. प्रिया की लीडरशिप में, कार्बन कम करने, पानी बचाने, काम की जगह पर सुरक्षा, कम्युनिटी की भलाई और वर्कफोर्स डाइवर्सिटी पर फोकस करने वाले एक्शन प्लान के साथ, वेदांता लिमिटेड ESG में इंडस्ट्री लीडर बनने की दिशा में एक बदलाव लाने वाले सफर पर है.
पटना में हुआ था जन्म
अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था. एक मिडिल क्लास बिहारी परिवार से आने वाले अग्निवेश ने स्पोर्ट्स, म्यूज़िक और लीडरशिप में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने मेयो कॉलेज, अजमेर से पढ़ाई की और बाद में फुजैरा गोल्ड की स्थापना की और हिंदुस्तान ज़िंक के चेयरमैन के तौर पर काम किया. अपने प्रोफेशनल योगदान के साथ-साथ, वह अपनी सादगी, संवेदनशीलता और इंसानियत के लिए जाने जाते थे.