Live
Search
Home > बिज़नेस > Minu Margeret कौन हैं? जिनसे हो गया Meesho के सीईओ विदित आत्रे को इश्क, जानें क्या है करीना कपूर से कनेक्शन?

Minu Margeret कौन हैं? जिनसे हो गया Meesho के सीईओ विदित आत्रे को इश्क, जानें क्या है करीना कपूर से कनेक्शन?

Vidit Aatrey Minu Margeret: मीशो के ऑनर विदित आत्रे और मिनू मार्गरेट (Minu Margeret) की लव स्टोरी बहुत फिल्मी है या कहें '2 States' से मिलती-जुलती है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 16, 2025 17:52:16 IST

Vidit Aatrey Minu Margeret:हम इश्क़ में बर्बाद हैं बर्बाद रहेंगे, दिल रोएगा तेरे लिए आंसू न बचेंगे’ यह शेर आशिकों पर फिट बैठता है, लेकिन सच बात तो यह है कि इश्क आबाद भी करता है. इसके उदाहरण हैं- मीशो के ऑनर विदित आत्रे और मिनू मार्गरेट. मीशो के ऑनर विदित आत्रे और मिनू मार्गरेट (Minu Margeret) की लव स्टोरी ‘2स्टेट्स’ फिल्म की कहानी जैसी है, जिसमें युवक-युवती मिलते हैं और बड़ी ही मुश्किल से दोनों की शादी हो पाती है. इसमें करीना कपूर और अर्जुन कपूर अहम भूमिका में थे.

इस दौरान लव स्टोरी में बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैं. फिल्म में रोचक यह है कि लड़का उत्तर भारतीय था, जबकि लड़की दक्षिण भारतीय. आखिर में फिल्म ‘2 Statesका नायक बड़ा लेखक बनता है. यहां भी कुछ ऐसा ही है, क्योंकि विदित आत्रे उत्तर भारत के राज्य दिल्ली से हैं, जबकि मिनू मार्गरेट दक्षिण भारतीय के अहम राज्य केरल से हैं. इससे उनकी कहानी ‘2 स्टेट्स‘ जैसी बन गई. फिलहाल दोनों सफल उद्यमी हैं. इनकी चर्चा सिर्फ भारत नहीं बल्कि दुनियाभर में हो है.

विदित आत्रे ने दिया छोटे कारोबारियों को मौका

विदित आत्रे (Vidit Aatrey) और संजीव बर्नवाल (Sanjeev Barnwal) मीशो (Meesho) के मालिक (संस्थापक) हैं. विदित ने वर्ष 2015 में आईआईटी दिल्ली से शिक्षा ग्रहण करने के बाद Meesho सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी. Meesho के जरिये विदित ने छोटे कारोबियों का जगह दी. इसके जरिये छोटे शहर भी चर्चा में आए. उन्होंने छोटे शहर के कारोबारियों को भी मौका दिया.

कुछ समय साथ गुजारने के बाद लिया शादी का फैसला

Meesho के मालिक विदित आत्रे और मिनू मार्गरेट (Minu Margeret) की लव स्टोरी बहुत ही रोचक है. इन दोनों की मुलाकात IIT दिल्ली में पढ़ाई के दौरान शुरू हुई. दिल्ली के रहने वाले विदित आत्रे और केरल निवासी मिनू मार्गरेट की यह कहानी काफी रोचक है. कुछ हद तक उनकी लव स्टोरी ‘2 स्टेट्स‘ फिल्म जैसी है. दोनों ही अलग-अलग संस्कृति के बावजूद वे दोस्त बने और फिर प्यार हुआ. कुछ सालों तक दोनों प्यार में रहे फिर शादी करने का फैसला लिया.

‘पावर कपल‘ कहलाते हैं विदित-मिनू

विदित ने Meesho की स्थापना की, जबकि मिनू ने BlissClub (एक्टिववियर ब्रांड) शुरू किया. दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े समर्थक हैं. अब दोनों उद्यमी (Meesho और BlissClub के संस्थापक) हैं. इसके साथ ही एक बच्ची के माता-पिता हैं. वह परिवार के अलावा अन्य कामों में भी एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. यह वजह है कि दोनों स्टार्टअप जगत में ‘पावर कपल‘ कहलाते हैं.

कैसे हुई रिश्ते की शुरुआत

विदित और मिनू की मुलाकात IIT दिल्ली में हुई. कुछ मुलाकातों के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए. विदित दिल्ली के रहने वाले हैं और उन पर उत्तर भारत की संस्कृति हावी थी, जबकि मिनू मार्गरेट दक्षिण भारतीय (केरल) हैं. भाषा और संस्कृति आड़े आई, लेकिन समय के साथ उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

MORE NEWS