Zero Percent GST Items: केंद्रीय सरकार 22 सितंबर से आम नागरिकों को एक ऐसा तोहफा देने जा रही है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ये तोहफा कुछ और नहीं बल्कि GST है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 सितंबर से नए जीएसटी सुधार लागू होने के बाद से खाने-पीने से लेकर रोज़मर्रा की ज़रूरतों तक, सब कुछ सस्ता होने जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि एयर कंडीशनर, टीवी, कार-बाइक की कीमतों में भी भारी गरावट आने वाली है.
GST दरों में बड़ा बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कटौती इसलिए हो रही है क्योंकि जीएसटी परिषद ने 3 सितंबर को एक बड़ा फैसला लिया। जीएसटी दरों में एक बड़ा बदलाव किया गया। अब, केवल दो जीएसटी स्लैब – 5% और 18% – को बरकरार रखा गया है। वहीं 12% और 28% वाले स्लैब को हटा दिया गया है। 12% वाले स्लैब में ज़्यादातर उत्पादों को 5% वाले स्लैब में रखा गया है, जबकि 28% वाले स्लैब में ज़्यादातर उत्पादों को 18% वाले स्लैब में रखा गया है।
खास बात तो ये है कि कुछ वस्तुओं पर जीएसटी दर शून्य कर दी गई है। इसका मतलब है कि 22 सितंबर के बाद, इन उत्पादों पर जीएसटी की दर शून्य हो जाएगी, जिससे ये काफी सस्ते हो जाएँगे। आइए जानें कि अब किन वस्तुओं पर जीएसटी की दर शून्य होगी। आइये जान लेते हैं कौन-कौनसी चीजें सस्ती हुई हैं.

जीवन रक्षक दवाओं पर भी GST का अंत
सिर्फ खाने पीने की चीजें ही नहीं इसकेअलावा, स्वास्थ्य क्षेत्र को भी शून्य जीएसटी का तोहफा मिला है। कुछ जीवन रक्षक दवाओं और स्वास्थ्य बीमा पर से कर हटा दिए गए हैं, यानी ये दवाएं और बीमा प्रीमियम काफ़ी सस्ते हो जाएंगे। 33 दवाओं पर से जीएसटी हटा दिया गया है। चिकित्सा प्रयोजनों में इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन पर पहले 12% जीएसटी लगता था, जिसे अब हटा दिया गया है।