Deepinder Goyal Resigns: दीपिंदर गोयल ने जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल के CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है. इटरनल ने एक बड़े लीडरशिप बदलाव के तहत यह एलान किया है. इसके साथ ही एलान हुआ है कि अब दीपिंदर गोयल की जगह अलबिंदर ढींडसा को ग्रुप सीईओ नियुक्त किया गया है.
दीपिंदर गोयल ने क्यों छोड़ा पद?
दीपिंदर गोयल ने जोमैटो और ब्लिंकइट की मूल कंपनी एटर्नल के ग्रुप सीईओ पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने अपने शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में बताया कि अबसे अल्बिंदर ढिंडसा नए सीईओ के रूप में पदभार संभालेंगे. हालांकि आपको बता दें कि दिपिंदर ने कहा कि उनका इस्तीफा 1 फरवरी, 2026 से प्रभावी होगा. उन्होंने पत्र में लिखा, ‘आज, मैं ग्रुप CEO का पद छोड़ रहा हूं, और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद, वाइस चेयरमैन के तौर पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बना रहूंगा. अलबिंदर ढींडसा (एल्बी) एटरनल के नए ग्रुप CEO होंगे.
An important update on leadership changes at Eternal. pic.twitter.com/CALn2QQFWE
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) January 21, 2026
कौन हैं अलबिंदर ढींडसा?
अलबिंदर ढिंडसा, ब्लिंकइट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. वो कंपनी के भविष्य और उसके विकास का नेतृत्व करते हुए विकास के प्लान्स की देखरेख करते हैं. ब्लिंकइट की स्थापना से पहले अलबिंदर जोमैटो में अंतर्राष्ट्रीय विस्तार प्रमुख के रूप में कार्यरत थे. जहां उन्होंने कंपनी को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में अहम भूमिक निभाई थी. 2013 में अलबिंदर ढिंडसा ने सौरभ के साथ मिलकर ब्लिंकइट की स्थापना की थी. अलबिंदर ने ब्लिंकइट को भारत की सबसे तेजी से बढ़ती क्विक कॉमर्स कंपनी बना दिया है. आपको बता दें उनकी उम्र मात्र 35 वर्ष है. अब फरवरी से दिपींदर गोयल के पद छोड़ने के बाद अलबिंदर सिंह ढिंडसा जोमैटो की बागडोर संभालेंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा अलबिंदर की कमान में कंपनी क्या-क्या रिकॉर्ड कायम करती है.