Free Coaching for Sarkari Naukri Preparation: सरकारी नौकरी (Govt Jobs) की तैयारी करने के लिए अब कोचिंग को पैसे देने की चिंता खत्म हो गई, क्योंकि पंजाब सरकार ‘मिशन प्रगति’ के तहत फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए ठोस और जमीनी प्रयास कर रही है. ‘मिशन प्रगति’ के तहत सरकार का उद्देश्य उन प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर देना है, जो आर्थिक कारणों से महंगी कोचिंग का लाभ नहीं उठा पाते. जिला लाइब्रेरी में छात्रों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल खासतौर पर ग्रामीण पृष्ठभूमि के मेधावी युवाओं के लिए शुरू की गई है.
मुफ्त कोचिंग और फिजिकल ट्रेनिंग की सुविधा
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला लाइब्रेरी में सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (SSB), पंजाब पुलिस और आर्म्ड फोर्सेज से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की शुरुआत हो चुकी है. पहले बैच में 40 छात्रों को चयनित किया गया है. कक्षा आधारित पढ़ाई के साथ-साथ फिजिकल ट्रेनिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उम्मीदवार हर स्तर पर पूरी तरह तैयार हो सकें.
अनुभवी ट्रेनर्स और मजबूत मार्गदर्शन
इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि फिजिकल ट्रेनिंग पंजाब पुलिस के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दी जा रही है. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं, बल्कि शारीरिक फिटनेस भी इन परीक्षाओं में सफलता की कुंजी है. इसी सोच के साथ उम्मीदवारों को संतुलित और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
लाइब्रेरी सदस्यता और मुफ्त अध्ययन सामग्री
छात्रों को जिला लाइब्रेरी का सदस्य बनाकर उन्हें किताबों और अन्य अध्ययन सामग्री तक मुफ्त पहुंच दी जा रही है. सरकार मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर रही है, जिससे कार्यक्रम का खर्च न्यूनतम रखा जा सके और अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके.
“युवा ही युवा की मदद करें” मॉडल
मिशन प्रगति का मेंटरिंग मॉडल भी बेहद अनोखा है. मुख्यमंत्री के अनुसार, यह पहल “युवा ही युवा की मदद करें” के सिद्धांत पर आधारित है. यहां मेंटर वही युवा हैं, जो खुद प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रिया से गुजर चुके हैं और अपने अनुभव से नए उम्मीदवारों का मार्गदर्शन कर रहे हैं.
समान अवसर और समावेशी विकास का संकल्प
मुख्यमंत्री मान ने जोर देकर कहा कि यह कार्यक्रम “कोई पीछे न छूटे” की भावना से प्रेरित है. इसका उद्देश्य युवाओं को समान अवसर देना और सरकारी सेवाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाना है. उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार के शिक्षा सुधार युवाओं को केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाने और उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने पर केंद्रित हैं.