इंडिया न्यूज, चंडीगढ़। पंजाब में पहली बार विधानसभा चुनावों में आप के 117 में से 92 विधायक चुनकर आए है। इनमें से ज्यादात्तर विधायक पहली बार विधायक बने है। इसी को लेकर अब आप हाईकमान की ओर से पंजाब के आप विधायकों को ट्रेनिंग देने की तैयारी (Preparing to give training to AAP MLAs) की जा रही है। इस ट्रेनिंग में विधायकों को विपक्ष के सवालों पर किस प्रकार से जवाब देना है और कैसे विपक्ष को ही घेरना है सहित सरकारी कामकाज और विधानसभा की कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ज्यादात्तर विधायकों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में आप सरकार नहीं चाहती है कि विधानसभा के अंदर या बाहर आप किसी भी तरह से विपक्ष के सवालों में नहीं फंसे और विपक्ष को आरोपों के बारे में तथ्यों के आधार पर जवाब दिया जाए। इसके लिए आप की ओर से अपने विधायकों की क्लास (ट्रेनिंग) दिलाने के लिए एक ट्रेनिंग सेशन चलाया जाएगा।
आप की ओर से अपने 92 विधायकों को 31 मई से 2 जून तक चंडीगढ़ में ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा। जहां विधायकों की 8 घंटे ट्रेनिंग होगी। विधायकों को ट्रेनिंग देने दिल्ली से संसदीय खोज एवं प्रशिक्षण संस्थान के विशेषज्ञ चंडीगढ़ आएंगे। इसके साथ ही पंजाब के पूर्व विधायक भी नए विधायकों को ट्रेनिंग देंगे। इस दौरान विधायकों को सदन की कार्रवाही व मयार्दा के बारे में अवगत करवाया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के अधिकतर विधायक नए हैं जिनके सदन के कार्यो के बारे में अवगत करवाना जरूरी है। इसी के चलते आम आदमी पार्टी द्वारा विधायकों की क्लास लगाने का फैसला किया गया है।
चुनाव के दौरान जीते 92 विधायकों में से 82 विधायक पहली बार चुन कर विधानसभा पहुंचे है। ऐसे में आप सरकार को भी लग रहा था कि अपने विधायकों को ट्रेनिंग दिलवाना जरूरी है। क्योंकि सदन में जब विपक्ष द्वारा सरकार को घेरा जाता है तो यह विधायक ही सरकार के पक्ष में आते है।
जून में पंजाब सरकार का पहला बजट सेशन (budget session) होगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी विरोधियों को जवाब देने की रणनीति बना रही है। आम आदमी पार्टी के लिहाज से यह इसलिए भी अहम है क्योंकि इस बार उनके 82 विधायक पहली बार चुनकर आए हैं।
जिनमें सीएम भगवंत मान भी शामिल होने की चर्चा हैं। मान पहले सांसद रह चुके है लेकिन विधानसभा चुनाव पहली बार जीते है। इसके अलावा पुराने विधायकों से भी पार्टी के नए विधायकों को रणनीति के गुर सिखाए जाएंगे।
पंजाब विधानसभा में कांग्रेस से विपक्षी दल नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कुछ दिन पहले 18 विधायकों से चंडीगढ़ में मीटिंग की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस शैडो कैबिनेट बनाएगी। जो सरकार और मंत्रियों के कामकाज पर नजर रखेगी। कांग्रेस में कई पूर्व मंत्री भी चुनाव जीतकर आए हैं। कांग्रेस मान सरकार को बड़े मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है।
बाजवा मान सरकार को गुजरात और हिमाचल दौरे के दौरान हेलीकाप्टर के इस्तेमाल को लेकर तंज कस चुके है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बजट सेशन के दौरान भी सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने की विपक्ष की पूरी तैयारी है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: Indian Bank में स्पोर्ट्स कोटे के तहत पदों के लिए कब तक करें आवेदन,जानें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.