संबंधित खबरें
सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा, यहां लें पूरी जानकारी
बिना नंबर प्लेट वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, काटे चलान ,3 मोटरसाइकिल जब्त
रुड़की में हुआ भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौके पर मौत
जींद में अवैध स्लॉटर हाउस का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा
दादरी में लंबे समय से चल रहा था दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, 8 लोग हुए घायल
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि मार्च/अप्रैल-2022 की सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाएं 30 मार्च, 2022 व सैकेण्डरी की परीक्षा 31 मार्च, 2022 से प्रारम्भ होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 31 मार्च, 2022 से आरम्भ होकर 26 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 30 मार्च, 2022 से आरम्भ होकर 29 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 12.30 बजे से सायं 03.00 बजे तक एक ही सत्र का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 06 लाख 68 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें सैकेण्डरी की परीक्षा में 03 लाख 78 हजार व सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 02 लाख 90 हजार परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम किया गया है, जिसमें 40 अंक के ऑब्जेक्टिव व 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्र पूछे जाएंगे तथा 20 अंको का आंतरिक मूल्याकंन होगा।
उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर खेलने वाले हरियाणा के प्रतिभावान खिलाड़ी, जो इनमें से किसी भी परीक्षा में प्रविष्ट हो रहे हो और उनकी प्रतियोगिताएं भी परीक्षा के दौरान ही आयोजित हो रही हो, बोर्ड की ओर से उन्हें छूट देते हुए उनकी परीक्षाएं बाद में ली जाएंगी, जिसके लिए ऐसे खिलाडिय़ों को 15 मार्च तक शिक्षा बोर्ड को लिखित में प्रार्थना-पत्र देना जरूरी होगा।
उन्होंने बताया कि चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स की सुविधा के दृष्टिगत विशेष विद्यालयों में पढ़ रहे दिव्यांग परीक्षार्थियों के सभी प्रकार के शुल्क माफ कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि हिसार, करनाल, गुरूग्राम स्थित विशेष विद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए उन्हीं के विद्यालय भवनों में परीक्षा केन्द्र नि:शुल्क स्थापित किये गए हैं।
Also Read : UP Election Live 5th Phase Live : सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत वोटिंग, अमेठी के भीमी बूथ पर झड़प
Also Read : UP elections 2022 : गोद में बच्चा लेकर फर्ज निभाने निकली देश की बेटी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.