होम / देश / Khelo India Youth Games-2021 पंचकूला के इंद्रधनुष आडिटोरियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज

Khelo India Youth Games-2021 पंचकूला के इंद्रधनुष आडिटोरियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज

PUBLISHED BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 7, 2022, 6:33 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Khelo India Youth Games-2021 पंचकूला के इंद्रधनुष आडिटोरियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का मस्कट, लोगो, जर्सी और थीम गीत लांच
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
  • कोरोना महामारी के कारण तीन बार स्थगित किए गए थे गेम

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़। पंचकूला के इंद्रधनुष आडिटोरियम में शनिवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चौथे सीजन का शानदार और भव्य आगाज हुआ। इस लान्च कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभंकर (मस्कट), लोगो, जर्सी और थीम गीत भी लान्च किया गया। लान्चिंग सेरेमनी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय खेल, युवा मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए।

कोरोना महामारी के कारण तीन बार स्थगित किए गए थे गेम

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ये कार्यक्रम बहुत इंतजार के बाद आया है। कोरोना महामारी के कारण तीन बार उनकी तिथियां स्थगित हुईं। अब इन खेलों का नया आगाज हो रहा है जो 4 जून से 13 जून तक होंगे। मनोहर लाल ने कहा कि सामूहिक ताकत लगाकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। देश के हर प्रांत के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। सब व्यवस्था हो चुकी हैं। हमें इंतजार है खिलाड़ियों का हम खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पलके बिछाए बैठे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन खेलों के आयोजन हेतु करोड़ों रुपये की लागत से ताऊ देवीलाल खेल परिसर, पंचकूला में हाकी एस्ट्रोटर्फ, वालीबाल इन्डोर हाल व बास्केटबाल इनडोर हाल का निर्माण करवाया गया है।

सिंथैटिक एथलेटिक्स ट्रैक, बैडमिंटन हाल आदि का नवीनीकरण करवाया गया है। अम्बाला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इनडोर स्वीमिंग पूल का निर्माण भी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की धरती/मिट्टी विशेष प्रकार की है, हमारा कृषक अन्न पैदा करता है। मिट्टी हमारी अन्न के रूप में सोना उगलती है।

वहीं इस मिट्टी का युवा और युवती खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जैसे मिट्टी सोना उगलती है वैसे ही हमारे खिलाड़ी जीत कर गोल्ड ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल हरियाणा की संस्कृति में रचे-बसे हैं। तीज-त्योहारों पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से खेलों के प्रति यहां के जनमानस की रुचि बखूबी झलकती है।

मनोहर लाल ने कहा कि खेल के कारण व्यक्ति का शरीर तो बलशाली होता ही है, मस्तिष्क भी तेज होता है और चंचल मन निर्मल होता है। खिलाड़ी सदभाव और सद्गुण से भर जाता है। वहीं खिलाड़ी संघर्ष करके मुकाबला करने के लिए भी तैयार रहता है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों की सबसे बड़ी भूमिका रक्षा सेनाओं में है। अगर सेनाओं में हरियाणा की भूमिका 10 प्रतिशत है तो इसका कारण हम खोजते हैं तो खेल की भावना से ही इसकी प्रेरणा मिलती है। खेल से ही इसके लिए मन बनता है और बल मिलता है।

हरियाणा को मेजबानी का मौका देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया अभार

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चौथे सीजन के आयोजन का मौका हरियाणा को दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के पहले भी तीन कार्यक्रम हुए लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारा खेल विभाग व्यवस्था में कमी नहीं आने देगा, भरपूर व्यवस्था की गई है।

सभी विभाग मिलजुलकर इसमें भूमिका निभा रहे हैं। खेल प्रेमियों की भी इसमें खूब भूमिका रहने वाली है। मुख्यमंत्री ने कहा मैं केंद्रीय खेल, युवा मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को विश्वास दिलाता हूं कि खेलों को लेकर कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शक जितनी अधिक संख्या में पहुंचेंगे उससे खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से पहले जो 500 नर्सरी चल रही थी उनको दोबारा शुरू करेंगे। इनकी संख्या बढ़ाने के लिए खेल विभाग काम कर रहा है। गांव-गांव में खेल मैदान, पंचायत की जमीन में पार्क एवं व्यायामशाला बनाई जा रही हैं। इसके लिए 1000 गांवों को चिन्हिन किया गया है। 550 पार्क एवं व्यायामशाला बनकर तैयार हो चुकी हैं। हम हर जगह योग का प्रशिक्षण देने जा रहे हैं, 1000 योग शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी है।

ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को मिलेगी 6 करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशि देता है। हमने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा कि मेडल विजेता के लिए इनाम में दुनिया के कई देशों से हम आगे हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि जितने भी खेल के टूनार्मेंट हुए हैं, एशियन खेल, कॉमनवेल्थ या ओलंपिक सभी में हरियाणा की भूमिका अहम है।

उन्होंने कहा कि हम हमारी भूमिका बेहतरी से निभाएंगे ताकि हमारा देश दुनिया में परचम लहरा सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को बचपन से ही तराशने की नीति पर काम कर रही है।

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं, खेल अकादमियों और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन की गई है। बच्चों में खेल संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में 1100 खेल नर्सरियां खोली जा रही हैं।

इससे राज्य के लगभग 25000 नवोदित खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। इन नर्सरियों में प्रशिक्षण लेने वाले 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रतिमाह तथा 15 से 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण व सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में 5 स्पोर्ट्स सेंटर आफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। इनमें प्रतिभावान खिलाड़ियों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को स्पोर्टस हब बनाने की योजना है।

इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का यह लान्च कार्यक्रम शुभंकर की तरह ही धाकड़ है। उन्होंने कहा कि चाहे खेलों के आयोजन की बात हो, जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तराशने या अधिक से अधिक मेडल जीतने की बात हो, इन सभी मामलों में हरियाणा हमेशा देश में नंबर वन रहा है।

ओलंपिक में हरियाणा की भागेदारी सबसे ज्यादा

उन्होंने कहा कि अभी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीन संस्करणों का आयोजन किया गया है और हरियाणा में यह चौथ संस्करण आयोजित हो रहा है और खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल हरियाणा में होने वाले इन खेलों में आ रहा है, जो गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा भौगोलिक दृष्टि से भले ही छोटा प्रात है, लेकिन ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के दल में 25 प्रतिशत यानी 30 खिलाड़ी हरियाणा से थे।

हरियाणा ने सर्वाधिक पदक जीतने में मील का पत्थर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हरियाणा इस ऐतिहासिक आयोजन को बड़ी सफलता से पूर्ण करेगा। इस अवसर पर हरियाणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, खेल व युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव संजीव कौशल और केंद्र व राज्य सरकार के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन 4 जून से 13 जून, 2022 तक राज्य सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

इस भव्य आयोजन में 25 तरह के खेल आयोजित होंगे, जिनमें पांच पारंपरिक खेल जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन शामिल हैं। ये खेल पांच स्थानों पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 8,000 से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे। इसके अलावा लाखों दर्शक इन खेलों के गवाह बनेंगे।

ये भी पढ़ें : IPL 2022 के 53वें मुकाबले में आमने-सामने होंगे लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड का कप्तान बनते ही काउंटी क्रिकेट में जमकर बरसे Ben Stokes, एक ही ओवर में जड़ दिए 34 रन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Shahdara Election 2025: पद्मश्री जीतेंद्र सिंह शंटी ने जनता से किया ये वादा! चुनावी संदेश भी जारी
Shahdara Election 2025: पद्मश्री जीतेंद्र सिंह शंटी ने जनता से किया ये वादा! चुनावी संदेश भी जारी
हाई कोलेस्ट्रॉल ने पकड़ लिया है 180 का रफ्तार? इस कच्ची चीज का सेवन करेगा कमाल, नसों में जमी सालों गंदगी कर देगा बाहर!
हाई कोलेस्ट्रॉल ने पकड़ लिया है 180 का रफ्तार? इस कच्ची चीज का सेवन करेगा कमाल, नसों में जमी सालों गंदगी कर देगा बाहर!
यूरिक एसिड का जड़ से खात्मा करेंगी ये 5 चीजें, आज ही डाइट में करें शामिल और देखें कमाल
यूरिक एसिड का जड़ से खात्मा करेंगी ये 5 चीजें, आज ही डाइट में करें शामिल और देखें कमाल
Bhojpur Crime: कुल्हड़िया स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर घायल हुआ व्यक्ति, परिजनों ने लगाया धक्का देने का आरोप
Bhojpur Crime: कुल्हड़िया स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर घायल हुआ व्यक्ति, परिजनों ने लगाया धक्का देने का आरोप
21 दिनों के लिए बंद रहेगा बदरीनाथ हाईवे, डाइवर्ट हुए रूट, वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे वाहन
21 दिनों के लिए बंद रहेगा बदरीनाथ हाईवे, डाइवर्ट हुए रूट, वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे वाहन
आतों के कोने-कोने में हो गई है सड़न? भुलकर भी न करें नजरअंदाज, समय रहते कर लें ये उपाय यूं नोच फेकेगा सारी गंदगी!
आतों के कोने-कोने में हो गई है सड़न? भुलकर भी न करें नजरअंदाज, समय रहते कर लें ये उपाय यूं नोच फेकेगा सारी गंदगी!
महाराष्ट्र में पिक्चर अभी बाकी है! उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलकर कर दी बड़ी मांग, सहयोगी कांग्रेस के उड़े होश
महाराष्ट्र में पिक्चर अभी बाकी है! उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलकर कर दी बड़ी मांग, सहयोगी कांग्रेस के उड़े होश
Delhi Election 2025: मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा दावा, “हर महीने महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपए”
Delhi Election 2025: मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा दावा, “हर महीने महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपए”
पुष्पा 2 स्क्रीनिंग भगदड़ में घायल बच्चे की हालत गंभीर, दिया गया वेंटिलेटर सपोर्ट, जानें क्या है स्थिती?
पुष्पा 2 स्क्रीनिंग भगदड़ में घायल बच्चे की हालत गंभीर, दिया गया वेंटिलेटर सपोर्ट, जानें क्या है स्थिती?
CG Encounter: नक्सलियों ने मुठभेड़ के दौरान नाबालिक ग्रामीणों को ढाल बना किया उपयोग, चार घायल
CG Encounter: नक्सलियों ने मुठभेड़ के दौरान नाबालिक ग्रामीणों को ढाल बना किया उपयोग, चार घायल
Muzaffarpur News: इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगी रूस की टीचर, बिहार विश्वविद्यालय और रूस के बीच शिक्षा सहयोग को देंगी बढ़ावा
Muzaffarpur News: इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगी रूस की टीचर, बिहार विश्वविद्यालय और रूस के बीच शिक्षा सहयोग को देंगी बढ़ावा
ADVERTISEMENT